मोकामा में जोमैटो सर्विस शुरू,मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट।
मोकामा में जोमैटो सर्विस शुरू,मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा ।मोकामा में भी अब zomato food service की शुरुआत हो चुकी है।जोमैटो ने अभी अभी मोकामा में अपनी सर्विस शुरू की है, इसके द्वारा ग्राहकों को जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।(zomato service mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

लोग अपना मनपसंद खाना जोमैटो को ऑर्डर कर रहे हैं।(Mokama Online)
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो द्वारा मोकामा में सर्विस शुरू करने को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग अपना मनपसंद खाना जोमैटो को ऑर्डर कर रहे हैं।अभी उन्हें जोमैटो द्वारा काफी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।मोकामा के दर्जन भर रेस्टुरेंट से खाना ऑडर किया जा सकता है।एक ओर जहां जोमैटो के द्वारा डिस्काउंट से बहुत सारे ग्राहक खुश हैं तो दूसरी ओर कई व्यापारी थोड़े मायूस नज़र आ रहे हैं।(zomato service mokama)

अभी जोमैटो द्वारा स्थनीय रेस्टुरेंट और होटलों से खाना उपलब्ध कराया जा रहा है।(Mokama Online)
अभी जोमाटो द्वारा स्थनीय रेस्टुरेंट और होटलों से खाना उपलब्ध कराया जा रहा है।मधुवन,लाजवाव,घुंघरू,ऋषिका, साईं दरबार,नीलम ,जगदम्बा ,दुर्गेश जैसे दर्जन भर होटलों से खाना मंगवाया जा सकता है।
तो देर किस बात की डाऊनलोड कीजिये जोमैटो एप्प और लीजिये लजीज खाने का स्वाद घर बैठे।जोमैटो की सर्विस अभी नई है तो लुभावने ऑफर भी मिल रहे हैं।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।