माता के दरबार में युवा संवाद सम्पन्न, दिखी बदलाव की बयार।

माता के दरबार में युवा संवाद सम्पन्न, दिखी बदलाव की बयार।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।कल दिनांक 03-04-2022 को मोकामा के बड़ी दुर्गा स्थान में युवा संवाद का आयोजन किया गया था ।इस युवा संवाद में मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के लगभग 200 युवाओं ने हिस्सा लिया।बड़ी दुर्गा माँ के आँगन में बैठे इन युवाओं के आँखों में बदलाव की बयार दिखी।अपनी सभ्यता ,संस्कृति अपने गावँ की सम्पन्नता ,शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था को सिमटते ,बिखड़ते और चौपट होते देख इन युवाओं ने संकल्प लिया है कि आने वाले नगर परिषद चुनाव में एक ईमानदार ,निर्भीक,शिक्षित और योग्य व्यक्ति को ही अपना सभापति बनाएंगे।(Yuva Samvad NP Election)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Yuva Samvad NP Election
विज्ञापन

मोकामा के बड़ी दुर्गा स्थान में युवा संवाद का आयोजन किया गया था ।(Mokama Online)

20 से 30 वर्ष की उम्र के इन युवाओं ने अपने जोशीले अंदाज में उन तथाकथित धनपशुओं और बाहुबलियों को भी संकेत दिया कि अब मोकामा शिक्षित और योग्य हाथों में होगा।इन युवाओं ने माँ दुर्गा के प्रांगण में यह संकल्प लिया कि हम अपना मोकामा खुद सजायेंगे संवारेंगे। नगर परिषद चुनाव में न केवल सभापति और उप सभापति बल्कि हर एक वार्ड पार्षद उम्मीदवार को शिक्षा और योग्यता की कसौटी पर परखेंगे तभी उसे वोट देंगे ।(Yuva Samvad NP Election)

Yuva Samvad NP Election
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

इन युवाओं ने माँ दुर्गा के प्रांगण में यह संकल्प लिया कि हम अपना मोकामा खुद सजायेंगे संवारेंगे।(Mokama Online)

कल के इस युवा संवाद में नगर परिषद के सभापति उम्मीदवार के रूप में पेशे से शिक्षक अजय कुमार के नाम पर युवाओं में सहमति बनती दिखी।युवाओं ने मंच से अजय कुमार से कई प्रश्न किये जिसका उत्तर उन्होंने काफी सटीकता और गंभीरता से दिया।अजय कुमार ने तो यँहा तक कह दिया कि जो भी लोग सभापति का चुनाव लड़ना चाहते है। सभी दावेदार एक साथ आगे आएं आप सब युवा मिलकर निर्णय लें और इन लोगों में किसी एक साथ दें।अगर इस निर्णय में मेरा नाम नहीं होगा तो में चुनाव नहीं लड़ूंगा।(Yuva Samvad NP Election)

सभा में आये सभी लोगों ने एक मत में नगर परिषद सभापति को लेकर परिवर्तन की बात स्वीकार की।(Mokama Online)

युवा संवाद के इस कार्यक्रम में सभा की अध्यक्षता श्री वीरेंद्र बाबू ने किया, मंच संचालन आनंद शंकर ने किया।गोलू,बंटी, चंदन,सुजीत कुमार भुट्टू ,राकेश कुमार,मनोहर कुमार ,चन्द्रमणि शर्मा ,राहुल कुमार,धीरज कुमार ,बड़ी दुर्गा स्थान के सचिव मंजेश कुमार , प्रेम शंकर सहित कई लोगों ने इस सभा को संबोधित किया।सभा में आये सभी लोगों ने एक मत में नगर परिषद सभापति को लेकर परिवर्तन की बात स्वीकार की।भ्रष्टाचार के बोझ तले मोकामा नगर परिषद कराह रहा है ।गरीबों को उसके हक़ से वंचित रखा जा रहा है। इस बार नगर परिषद के सभापति का चुनाव सीधे जनता के द्वारा किया जायेगा ।(Yuva Samvad NP Election)

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन
माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Yuva Samvad NP Election
विज्ञापन
Yuva Samvad NP Election
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!