बिहार के बेगुसराय में कोरोना संक्रमित की संख्या 1100 पार कर गई है.अब एक युवक ने स्वास्थ्य विभाग पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है .युवक का कहना है की बिना जाँच के ही उसकी रिपोर्ट बना दी गई और उसे कोरोना संक्रमित भी साबित कर दिया गया .
घटना बेगुसराय के सदर अस्पताल का है जन्हा 12 जुलाई को 11 लोग सेम्पल देने पहुचे थे .इसमें से एक युवक कोरोना टेस्ट में होने वाली देरी और कुछ निजी कार्य की वजह से बिना सैम्पल दिए ही वंहा से बिना बताये चला गया .लेकिन जब जाँच रिपोर्ट आई तो उस युवक को भी कोरोना पोजिटिव बता दिया गया .
एक अन्य मामले में एक और युवक ने स्वास्थ विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगया है उसका कहना है की जब वह जाँच के लिए अपना सैम्पल दे रहा था तो उसका नंबर 10937 था जबकि जो कोरोना संक्रमित होने का रिपोर्ट आया वह नंबर 11102 जबकि नाम इसी युवक का था.
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।