मोकामा के युवक लिख रहे हैं सुनहरा इतिहास

वह बीते दिनों की बात है जब मोकामा की चर्चा में रक्त रंजित इतिहास सना था। कुछ गुमराह लोगों ने मोकामा में इतना खून बहाया की पूरा बिहार इसकी गवाही देने लगा था। वक्त बदला तो माहौल भी बदला ।अब मोकामा के लोगों की बहादुरी की कहानियां बिहार के अखबारों की सुर्खियां बनती है।यंहा के लोग लगातार रक्तदान कर दूसरे को जीवन देने का कार्य कर रहें हैं।दिल्ली,पटना जैसे बड़े शहरों से लेकर ग्रामीण स्तर के अस्पतालों में मोकामा के लोग रक्तदान कर रहे हैं।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

अभी कल की बात है पटना में श्री हरि कृष्णा जी को 2 यूनिट A+ ब्लड की जरूरत थी।जैसे ही इस बात की जानकारी मानव कल्याण टीम मोकामा को हुई, इसके सदस्य लग गए इस महान कार्य को पूरा करने में।औंटा के राहुल सिंह ने इस नेक कार्य की अगवाई की ,कुमार मंगलम ने मोकामा के रक्तवीर पप्पू राम जी के डोनर कार्ड् से निरामयः ब्लड बैंक से सम्पर्क कर हरि कृष्णा जी को ब्लड दिलवाया।
आज मोकामा इन जैसे दानवीर ,रक्तवीर बेटों पर गौरवान्वित है।इन लोगों ने पूरे देश में मोकामा का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा दिया है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!