सड़क हादसे में युवक की गई जान, दो की हालत गंभीर।

सड़क हादसे में युवक की गई जान, दो की हालत गंभीर।(Youth killed in road accident Mokama Online News)

बिहार।पटना।मोकामा। मोकामा में रफ्तार का कहर निरन्तर जारी है। अगस्त के पहले सप्ताह में ही मोकामा शिवनार के एक होनहार युवक निशिष को एक पिकअप ने कुचल दिया था, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।16 अगस्त को एक तेज रफ्तार बाइक ने एक बुजुर्ग की जान ले ली थी।मोकामा थाना अंतर्गत छतरपुरा गावँ पर NH-31 पर एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल द्वारा एक बुजुर्ग 85 वर्षीय छतरपुरा निवासी रामरतन महतो को टक्कर मार दी गई। बुजुर्ग के सर और पैर में गामीभर चोट लगी।स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में घायल बुजुर्ग को ट्रामा सेंटर पहुँचाया।जँहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।(Youth killed in road accident Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Youth killed in road accident Mokama Online News
विज्ञापन

NH-31 पर एक मारुति सुजुकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा कर दुर्घताग्रस्त हो गई।(Mokama Online)

कल दिनांक 2 सितम्बर 22 को मोकामा के NH-31 पर एक मारुति सुजुकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा कर दुर्घताग्रस्त हो गई।गाड़ी में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों की पहचान मनीष कुमार, सौरभ कुमार और प्रीति देवी के रूप में की गई।घायलों को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।(Youth killed in road accident Mokama Online News)

Youth killed in road accident Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

घायलों की पहचान मनीष कुमार, सौरभ कुमार और प्रीति देवी के रूप में की गई।(Mokama Online)

इलाज के दौरान सौरभ की मौत हो गई । मनीष की स्तिथी गंभीर है जबकि प्रीति देवी खतरे से बाहर हैं।ये सभी पटना से भागलपुर जा रहे थे। इसी दौरान मोकामा में यह हादसा हो गया।(Youth killed in road accident Mokama Online News)

Youth killed in road accident Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!