चौहरमल मेला देखने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत।

चौहरमल मेला देखने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत।(Youth going to Chauharmal dies in road accident)

बिहार।पटना।मोकामा।चैत पूर्णिमा के अवसर पर मोकामा टाल में बाबा चौहरमल के मंदिर में भव्य मेला का आयोजन किया गया।बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, जमुई सांसद चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री पशुपतिनाथ पारस सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुये।(Youth going to Chauharmal dies in road accident)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Youth going to Chauharmal dies in road accident
विज्ञापन

बाबा चौहरमल का मेला देखने आ रहे है एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई।(Mokama Online)

बाबा चौहरमल का मेला देखने आ रहे है एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई।नालंदा जिला के अस्थामा थाना क्षेत्र के जाना गावँ के नजदीक शनिवार को एक स्कॉर्पियों अनियंत्रित होकर पलट गई।इस दुर्घटना में चिंटू कुमार,छोटू कुमार,करण कुमार, रौशन कुमार सहित लगभग 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।(Youth going to Chauharmal dies in road accident)

Youth going to Chauharmal dies in road accident
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मृतक की पहचान नालंदा जिला के दीपनगर थाना क्षेत्र के समस्त गावँ निवासी राजनंदन पासवान के पुत्र करण कुमार के रूप में की गई है। (Mokama Online)

इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान नालंदा जिला के दीपनगर थाना क्षेत्र के समस्त गावँ निवासी राजनंदन पासवान के पुत्र करण कुमार के रूप में की गई है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सभी युवक स्कॉर्पियों में बैठ कर मेला देखने जा रहे थे।ड्राइवर सड़क पर सही तरीके से गाड़ी नहीं चला रहा था।आते जाते वाहनों से ओवर टेक कर रहा था।एक दूसरे वाहन को चकमा देने के क्रम में स्कॉर्पियों तीन बार पलट गई ।

मोकामा ऑनलाइन
विज्ञापन

घटना की सूचना पुलिस को दी गई,पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया ।(Mokama Online)

घटना की सूचना पुलिस को दी गई,पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया ।डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान करण कुमार के रूप में की गई।

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन
माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Youth going to Chauharmal dies in road accident
विज्ञापन
Youth going to Chauharmal dies in road accident
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!