मोकामा में मनाया गया योग दिवस

देश भर में कल 21 जून को 7वां योग दिवस मनाया गया।देश भर के साथ साथ मोकामा में भी लोगों ने योग दिवस के मौके पर योग किया ।योग को जीवनचर्या का हिस्सा बना चुके मोकामा के कई नौनिहालों ने 21 जून को योग दिवस पर अपने योगासनों का अभ्यास किया। कोरोना महामारी के कारण कहीं भी सार्वजनिक रूप से योग शिविर का आयोजन नहीं किया गया। लेकिन योग की महत्ता को समझते हुए और योग दिवस के अंतरराष्ट्रीय आयोजन में सहभागिता करते हुए मोकामा के कई लोगों ने योग किया। साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो फ़ोटो पोस्ट कर सभी से योग को दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

योग दिवस पर योग के रंग में डूबा मोकामा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!