यह कैसा सुशासन जब मंत्री के घर भी हो रही है चोरी
पटना। बिहार में कानून व्यवस्था के दुरुस्त होने का दावा भले बिहार सरकार करे लेकिन राज्य के मंत्री विधायकों का घर भी सुरक्षित नहीं है।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
पटना में इस बार चोरों के आतंक का शिकार पूर्व मंत्री और भाजपा नेता बैजनाथ सहनी बने हैं। पटना सिटी के अगम कुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ इलाके में स्थित एचआईजी कालोनी में रहने वाले पूर्व मंत्री के घर से चोरों ने ताला तोड़ 6.25 लाख रुपये नकदी के अलावा 10 से 12 लाख चुरा लिए।
जिस दिन चोरी हुई उस दिन सहनी अपने पुस्तैनी घर समस्तीपुर गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उनके खाली घर मे सेंधमारी की और लाखों का सामान चुराकर फरार हो गए।
पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है। मंत्री के घर सहित आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।