मोकामा जीतते ही मुख्यमंत्री बनेंगे तेजस्वी?(Will Tejashwi become the Chief Minister Bihar)
बिहार।पटना।मोकामा।बिहार को यूँ ही नहीं राजनीति की प्रयोगशाला कहा जाता है। बिहार की जनता में राजनीति इस कदर समाई है कि यँहा का बच्चा बच्चा देश की राजनीति का वृतांत सुना सकता है। यँहा हर चौक चौराहे पर राजनिति गपशाला आयोजित होती है ।(Will Tejashwi become the Chief Minister Bihar)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा से लगातार 5 बार विधायक रहे अनंत सिंह की सदस्यता रद्द हो चुकी है।(Mokama Online)
मोकामा से लगातार 5 बार विधायक रहे अनंत सिंह की सदस्यता रद्द हो चुकी है। अब जल्द ही मोकामा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है। भाजपा विधायक सुभाष सिंह के निधन से खाली हुई गोपालगंज की सीट पर भी जल्द ही चुनाव कराया जाएगा।जून के अंतिम सप्ताह में अनंत सिंह को जब सजा सुनाई गई थी तब बिहार में भाजपा जदयू की मिलीजुली सरकार थी। अचानक बिहार की राजनीति ने करबट ली और नीतीश कुमार भाजपा छोड़ राजद के साथ गठबंधन कर बैठे।(Will Tejashwi become the Chief Minister Bihar)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
हर दिन बदलती राजनिति में अब राजद भी जादुई आंकड़े से महज 5 कदम की दूरी पर है। (Mokama Online)
हर दिन बदलती राजनिति में अब राजद भी जादुई आंकड़े से महज 5 कदम की दूरी पर है।बिहार की वर्तमान महागठबंधन की सरकार को 165 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।विश्वास मत में महागठबंधन को 160 विधायकों का समर्थन हासिल हुआ था।पाँच विधायक विश्वास मत के दौरान अनुपस्थित थे।(Will Tejashwi become the Chief Minister Bihar)

वर्तमान परिदृश्य में राजद सबसे बड़ी पार्टी है उसके 79 विधायक है।(Mokama Online)
वर्तमान परिदृश्य में राजद सबसे बड़ी पार्टी है उसके 79 विधायक है।भाजपा दूसरे नम्बर पर है और उसके 76 विधायक है।जदयू 45 विधायकों के साथ तीसरे नम्बर की पार्टी है।कोंग्रेस के 19 और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के 12 विधायक हैं।अन्य विधायकों की संख्या 10 है जबकि 2 जगहों पर चुनाव होने हैं।(Will Tejashwi become the Chief Minister Bihar)

प्रबल सम्भावना है कि मोकामा और गोपालगंज से राजद के ही उम्मीदवार होगा।(Mokama Online)
मोकामा से राजद के अनंत सिंह विधायक थे न्यायलय ने उन्हें 10 साल की सजा सुनाई है जिसके कारण उनकी सदस्यता समाप्त हो गई है। दूसरी ओर गोपालगंज से भाजपा के सुभाष सिंह विधायक थे और राजद उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे। अब सुभाष सिंह के निधन से गोपालगंज की यह सीट रिक्त हो गई है । प्रबल सम्भावना है कि मोकामा और गोपालगंज से राजद के ही उम्मीदवार होंगे । अब राजद के साथ जदयू,कांग्रेस, वाम दल भी है ।अगर राजद यह दोनों सीट जीत लेती है तो सदन में उसके विधायकों की संख्या 81 हो जाएगी।(Will Tejashwi become the Chief Minister Bihar)

राजद सबसे बड़ी पार्टी होगी और राजद ,कॉंग्रेस, वाम दल की विधायकों की संख्या 117 हो जाती है।(Mokama Online)
राजद सबसे बड़ी पार्टी होगी और राजद , कॉंग्रेस, वाम दल की विधायकों की संख्या 117 हो जाती है।243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों का समर्थन होना चाहिए।अगर जीतन राम मांझी की पार्टी के 4 विधायक और 1 निर्दलीय विधायक राजद को समर्थन देते हैं तो तेजस्वी को सरकार बनाने के लिए जदयू के 45 विधायकों के समर्थन की जरूरत ही नहीं होगी।(Will Tejashwi become the Chief Minister Bihar)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।