2024 की लोकसभा चुनाव में बिहार क्यों है महत्वपूर्ण?(Why is Bihar important in the 2024 Lok Sabha elections)
बिहार।पटना।मोकामा। ज्यों ज्यों लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आता दिख रहा है, बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है।बिहार को राजनीति की प्रयोगशाला कहा जाता है।माना जाता है कि जिस पार्टी के पास बिहार का जनादेश होगा वही देश पर राज करेगा।यही वजह है कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। (Why is Bihar important in the 2024 Lok Sabha elections)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

बिहार मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक साथ दिखाई दे रहे हैं । (Mokama Online)
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक साथ दिखाई दे रहे हैं तो भाजपा उनके वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश में जुटा हुआ है। जदयू से उपेंद्र कुशवाहा अलग हो चुके हैं उन्होंने अपनी एक नई राजनीतिक पार्टी बना ली है।वह भाजपा अध्यक्ष से लगातार बातचीत कर रहे हैं।चिराग पासवान बिहार की राजनीति में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। वह पिछले सालों से दलित समाज के बड़े नेता बनकर उभरे हैं।हालांकि उनके चाचा पशुपति पारस एक नई पार्टी बनाकर चिराग से अलग हो चुके है।(Why is Bihar important in the 2024 Lok Sabha elections)
राजद के कई नेता उनके खिलाफ बोलकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं।(Mokama Online)
जीतन राम मांझी महागठबंधन में रहते हुए ऐसे व्यान दे रहे हैं जो भाजपा को फायदा पहुँचा रही है।वह लगातार अपने बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग कर रहे हैं।मुकेश साहनी को Y+ सुरक्षा देकर भाजपा अपने खेमे में करने को आतुर है।वह किस किनारे जाएंगे यह कहना अभी मुश्किल है।(Why is Bihar important in the 2024 Lok Sabha elections)
पिछले कई लोकसभा चुनाव से देखा जा रहा है कि बिहार का जनादेश जिस दल के साथ होगा केंद्र में उसकी सरकार अवश्य बन रही है।(Mokama Online)
पिछले कई लोकसभा चुनाव से देखा जा रहा है कि बिहार का जनादेश जिस दल के साथ होगा केंद्र में उसकी सरकार अवश्य बन रही है। महागठबंधन ( राजद, जदयू, कांग्रेस,वामदल, हम) की सरकार अभी बिहार में है जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं।परंतु राजद के कई नेता उनके खिलाफ बोलकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं।इस वजह से यह महागठबंधन कमजोर हो सकता है।(Why is Bihar important in the 2024 Lok Sabha elections)
अमित शाह की रैली के बाद सभी भाजपा नेता एकजुट हो रहे हैं।(Mokama Online)
भाजपा को बिहार में ऐसा कोई नेता नहीं है जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यक्तित्व को टक्कर दे सके ।शाहनवाज़ हुसैन या रवि शंकर प्रसाद काफी अनुभवी नेता है। अमित शाह की रैली के बाद सभी भाजपा नेता एकजुट हो रहे हैं।(Why is Bihar important in the 2024 Lok Sabha elections)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।