पिछले कई सालों से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी और पवन सिंह जैसे कलाकारों की धूम मची हुई है .इनके लाखों फैन हैं जो इनके गाने के आने का इन्तजार करते रहते हैं.जैसे ही इनका कोई गाना आता है वह तुरंत हिट हो जाता है,ये हिट कलाकार हैं .
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
पर जबसे रितेश पांडे के गाये गाने आने लगे हैं ,रितेश अब इन लोगों पर भारी पड़ने लगे हैं .इनके गानों को को लोग खेसारी और पवन सिंह से ज्यादा प्यार दे रहे हैं .इसका जीता जागता उदाहरन इनके द्वारा गाये गीत जिसे दर्शकों ने यू टयूब पर सबसे जयादा बार देखा है .रितेश पांडे के द्वारा गाये गीत ‘हेलो कौन- हम बोले’ और ‘ पियवा से पहिले ‘ को लोगों ने खूब सराहा है .अबतक 44 करोड़ से जयादा लोगों ने इनके गाने को यू टयूब पर देखा है.आइये आप भी सुनिए और अपनी राय रखिये
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।