ट्रामा सेंटर आखिर कब होगा सुचारू, इलाज के अभाव में सरस्वती देवी की मौत।
ट्रामा सेंटर आखिर कब होगा सुचारू?(When will the mokama trauma center be operational)
बिहार।पटना।मोकामा। कहने को तो मोकामा में ट्रामा सेंटर का विधिवत शुभारंभ हो चुका है। दर्जन भर पारा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति हो चुकी है। हर महीने रख रखाव, दवाइयां और मेडिकल उपकरण के खर्चे को लेकर लाखों का बिल बनाया जा रहा है। पर इलाज के नाम पर शून्य ट्रामा सेंटर।(When will the mokama trauma center be operational)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

इलाज के अभाव में सरस्वती देवी की मौत।(Mokama Online)
मोकामा के मोर पंचायत में NH 31 किनारे शशि पासवान के घर में एक अनियंत्रित वाहन घुस जाने से बड़ा हादसा हो गया।इस दुर्घटना में शशि पासवान की पत्नी सरस्वती देवी की घर के दीवाल टूटने से दबकर मौत हो गई। जब दीवाल गिरी तो सरस्वती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।इलाज के लिए पटना ले जाया गया। पटना में डॉक्टरों से सरस्वती देवी को मृत घोषित कर दिया।(When will the mokama trauma center be operational)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
घायल वाहन चालक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। (Mokama Online)
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मोकामा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और वाहन को जब्त कर लिया।घायल वाहन चालक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।बताया जा रहा है कि गाड़ी चलाते समय ड्राइवर को नींद आ गई थी इस वजह से उसने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित वाहन एक घर में घुस गई और एक महिला की मौत हो गई।(When will the mokama trauma center be operational)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।