पेयजल समस्या को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को लिखा पत्र।
पेयजल समस्या को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को लिखा पत्र।(when water insurance for the people of mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा में पेयजल समस्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है।मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के 28 में से 22 वार्ड के नागरिक गंभीर जल संकट की समस्या झेल रहे हैं।स्थानीय निवासी बार बार लगातर अपने वार्ड पार्षद और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस जल संकट से मुक्ति के लिए गुहार लगा चुके हैं।(when water insurance for the people of mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

निलेश कुमार माधव ने विजय सिन्हा से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द मोकामा वासियों को जल संकट से मुक्ति दिलवाया जाय।(Mokama Online)
भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता निलेश कुमार माधव ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से मिलकर उन्हें मोकामा वासियों को जलसंकट से निजात दिलाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द मोकामा वासियों को जल संकट से मुक्ति दिलवाया जाय।(when water insurance for the people of mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
कुछ वर्ष पहले ही मोकामा नगर परिषद में नई पाईप लाइन बिछाने , जल मीनार बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये गए। (Mokama Online)
नीलेश कुमार माधव ने पत्र में लिखा है कि कुछ वर्ष पहले ही मोकामा नगर परिषद में नई पाईप लाइन बिछाने , जल मीनार बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये गए।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली और हर घर नल का जल योजना के तहत भी करोड़ो रूपये खर्च किये गए।मगर मोकामा वासियों को दो बूंद पानी नहीं मिल रहा।(when water insurance for the people of mokama)
गर्मी के दस्तक के साथ ही मोकामा के कई वार्डों में पेयजल की समस्या गहराती जा रही है। (Mokama Online)
दो बूंद पानी को तरसते लोग दूर दूर से पानी ढोकर लाते हैं।गर्मी के दस्तक के साथ ही मोकामा के कई वार्डों में पेयजल की समस्या गहराती जा रही है। रोजमर्रा के कामों के लिए लोगों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। इससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं लोगों के काम-काज सहित विद्यार्थियों की पढ़ाई भी पानी की समस्या के कारण काफी बाधित हो रही है।(when water insurance for the people of mokama)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।