आपदा प्रबंधन विभाग ने मोकामा घोसवरी के लिए जारी किया अलर्ट।

आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के कई जिलों में भारी वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. पटना जिला के मोकामा और घोसवरी के लिए चेतावनी दी गई है।भारी वज्रपात को लेकर जारी की गई है चेतावनी। दोपहर तीन बजे तक यह अलर्ट जारी किया गया है।लोगों से आग्रह किया गया है कि वेवजह घरों से न निकलें।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

पटना जिला के अन्य क्षेत्रों के लिए भी जारी किया गया है अलर्ट,पटना सदर, संपतचक, फुलवारी शरीफ, फतुहा, दनियावां, खुसरूपुर, अथमलगोला, मोकामा, बेलछी, घोसवरी, पंडारक, बख्तियारपुर, बाढ़, मसौढ़ी, पुनपुन, धनरूआ, दानापुर, मनेर, बिहटा, नौबतपुर, पालीगंज, दुल्हीनबजार और बिक्रम प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है.

पटना के अलावा बिहार के अन्य जिलों के लिए भी जारी हुआ है अलर्ट।जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें पटना के अलावा समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, सहरसा, मुजफ्फरपुर और दरभंगा शामिल हैं. 

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!