कतर में काम करने वाले मुंगेर निवासी 38 वर्षीय सैफ अली की मृत्यु कोरोना के वजह से हुई है. बिहार में कोरोना के संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है. देश भर में इस बीमारी को लेकर लोग काफी डर का माहौल हैं, कोरोना को लेकर आज जनता कर्फ्यू का आव्हान किया गया है.
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
इस दिन व् दिन ख़राब होते हालत में हम कैसे खुद को और अपने परिवार को इस महामारी से बचा सकते हैं .साफ़ सफाई रखना ही इस संक्रमण से बचने का सबसे अच्छा रास्ता है . कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने के लिए सबसे बेहतर तरीका है अल्कोहल युक्त सैनीटाइजर या साबुन और पानी से हाथ को साफ करते रहना है. हर घन्टे अपने हाँथ धोते रहिये. ऐसा करने से आप अपने हाथों पर लगने वाले संक्रमण को तुरंत खत्म कर सकते हैं, और इससे इसके फेलने का खतरा नहीं होगा. यह श्वसन संबंधी वायरस है, जो मुख्यरूप से संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से फैसला है. इस संक्रमण से बचने के लिए हमेशा हाथ धोएं और खांसी व छींकने वाले किसी भी शख्स के साथ निकट संपर्क से बचें.येसे किसी भी संदिग्ध से दुरी बना कर रखें चाहे वो आपके परिवार या रिश्तेदार ही क्यों न हों . इसके अलावा लार के जरिए भी यह वायरस फैलता है.बच्चों और बुजुर्गों पर इस वायरस का असर जल्दी होता है इस लिए उन्हें जायदा सावधानी की जरूरत है. कोरोना वायरस से किसी उम्र के लोग प्रभावित हो सकते हैं. पहले से अस्थमा, डायबिटीज, दिल,किडनी आदि की बीमारी आदि से जूझ रहे लोगों को इस वायरस से ज्यादा खतरा है.
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
टिप्पणियाँ बंद हैं।