तीज त्योहार में शुरू हुआ जलसंकट महादेव स्थान का बोरिंग बन्द।
तीज त्योहार में शुरू हुआ जलसंकट महादेव स्थान का बोरिंग बन्द।(Water crisis started in Teej festival Mokama News)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा में कई वार्डों में तो पूर्ण जलसंकट विद्यमान है । वार्ड नं 14,15,16 के गंगा तट पर महादेव स्थान में बोरिंग द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था की गई थी। इस बोरिंग से सैकड़ो घरों तक पानी की आपूर्ति होती है। पिछले दो दिनों से यह बोरिंग भी बंद है।ऐसे में अब यह इलाका पुनः जलसंकट झेलने को मजबूर है।(Water crisis started in Teej festival Mokama News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

तीज त्योहार का मौसम है।चकचंदा, गणेश पूजा और तीज का त्योहार मनाया जा रहा है। (Mokama Online)
तीज त्योहार का मौसम है।चकचंदा, गणेश पूजा और तीज का त्योहार मनाया जा रहा है। इस त्योहार में स्नान ध्यान और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है।इन त्योहारों में पानी की ज्यादा जरूरत होती है। अब बोरिंग बन्द हो जाने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। कुँए का पानी किसी योग्य नहीं है।(Water crisis started in Teej festival Mokama News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पीने के पानी की पाइपलाइन तो बिछाई गई पर आज तक उसमें पानी नहीं आया। (Mokama Online)
मोकामा में अब भी कई ऐसे इलाके हैं, जहां पीने के पानी की पाइपलाइन तो बिछाई गई पर आज तक उसमें पानी नहीं आया। कई जगहों पर तो दो दो पाइप लाइन बिछाई गई पर नगर वासियों को दो बूंद पानी मयस्सर नहीं होता है।(Water crisis started in Teej festival Mokama News)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।