गर्मी में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए नगर परिषद की तैयारी शुरू।
गर्मी में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए नगर परिषद की तैयारी शुरू।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।गर्मी का मौसम नजदीक आ चुका है। मोकामा के कई वार्ड में पेयजल समस्या बढ़ती जा रही है।जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी पानी की मांग भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इस बार नगर के हर एक परिवार को जरूरत का पानी मुहैया कराने की तैयारियों में नगर पालिका प्रशासन जुट चुका है।(Water Crisis Solutions Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

वर्तमान में तेराहा अवस्तिथ जल मीनार का मुख्य बोरिंग खराब हो चुका है।(Mokama Online)
मोकामा नगर पालिका परिषद द्वारा नगरवासियों को पानी मुहैया कराने के लिए 5 जल मीनार संचालित हैं।वर्तमान में तेराहा अवस्तिथ जल मीनार का मुख्य बोरिंग खराब हो चुका है।यँहा नए बोरिंग की जरूरत है।(Water Crisis Solutions Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बुडको के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है।(Mokama Online)
नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बुडको के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है।इस पत्र के माध्यम से उन्होंने निविदा प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की है।मोकामा में पानी और स्वच्छता का स्तर, अंतरराष्ट्रीय मानकों से काफी कम है, 2015 के बाद मोकामा में जल आपूर्ति व्यवस्था ठीक नहीं है ।कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार लगातार कोशिश कर रहे हैं की नगर में पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसी क्रम में उन्होंने बुड्कों के कार्यपालक अभियंता पात्र लिखकर निविदा की प्रक्रिया आरंभ करने की मांग की है । (Water Crisis Solutions Mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।