बजट जैसे महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहे वॉर्ड पार्षद

बजट जैसे महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहे वॉर्ड पार्षद।(Ward councilor absent in important meeting like budget Mokama Nagar Parishad)

बिहार।पटना।मोकामा।आज मोकामा नगर परिषद में बजट को लेकर बैठक आहूत की गई थी। इस महत्वपूर्ण बैठक में ज्यादातर पार्षदों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।ज्यादातर पार्षदों की अनुउपस्तिथी के कारण कोरम भी पूरा नहीं हो पाया और बजट को स्थगित कर देना पड़ा।अब बजट के लिए अगली तिथि निर्धारित की जाएगी।(Ward councilor absent in important meeting like budget Mokama Nagar Parishad)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Ward councilor absent in important meeting like budget Mokama Nagar Parishad
विज्ञापन

पार्षद हरेकृष्ण जी ने बताया कि पिछले 3 महीने से कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ है। (Mokama Online)

वार्ड नं 12 के पार्षद हरेकृष्ण जी ने बताया कि पिछले 3 महीने से कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ है।वार्ड में विकास के काम की अनदेखी उनसे देखी नहीं जा रही इसलिए उन्होंने बजट का विरोध करना स्वीकार किया है।उन्होंने बताया कि हालांकि बजट का विरोध करना सबसे अंतिम रास्ता था परंतु इसके सिवाए उनके पास कोई विकल्प नहीं था। (Ward councilor absent in important meeting like budget Mokama Nagar Parishad)

नगर परिषद के सदस्यों द्वारा सामान्यतया प्रतिवर्ष एक बजट बैठक बुलाई जाती है। (Mokama Online)

मोकामा नगर परिषद का बजट निर्धारित करने के लिए नगर परिषद के सदस्यों द्वारा सामान्यतया प्रतिवर्ष एक बजट बैठक बुलाई जाती है। इस बैठक में नगर परिषद के सदस्यों को नगर परिषद के सभी कार्यों और परियोजनाओं के लिए अनुमानित खर्चों के बारे में चर्चा करना पड़ता है। फिर उन्हें बजट तैयार करने के लिए एक आधिकारिक बजट निर्धारित करना होता है।(Ward councilor absent in important meeting like budget Mokama Nagar Parishad)

इस बैठक में नगर परिषद के सदस्यों को नगर परिषद के सभी कार्यों और परियोजनाओं के लिए अनुमानित खर्चों के बारे में चर्चा करना पड़ता है। (Mokama Online)

मुख्य रूप से, नगर परिषद मोकामा का बजट नगर परिषद के सभी कार्यों जैसे सड़क निर्माण, पानी सप्लाई, विद्युत खम्भे पर रौशनी, अपशिष्ट प्रबंधन, सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा सेवाओं, स्थानीय प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, कला और संस्कृति, वाणिज्यिक विकास आदि के लिए खर्च किया जाता है।(Ward councilor absent in important meeting like budget Mokama Nagar Parishad)

Ward councilor absent in important meeting like budget Mokama Nagar Parishad
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!