मोकामा में VIP को झटका, मुखिया दिवाकर प्रसाद भाजपा में शामिल।
मोकामा में VIP को झटका, मुखिया दिवाकर प्रसाद भाजपा में शामिल।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।बिहार की राजनीति की उठापटक से मोकामा भी अछूता नहीं ।पिछले रविवार 27 मार्च को VIP प्रमुख मुकेश साहनी को भाजपा और जदयू द्वारा मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था।कुछ दिन पहले ही उनके तीन विधायकों को भाजपा में शामिल करवाया गया था।(VIP leaders join BJP)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

कसहा दियारा के मुखिया दिवाकर निषाद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए।(Mokama Online)
आज मोकामा कसहा दियारा के मुखिया दिवाकर निषाद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा नेता दिलीप कुमार टुनटुन ने इन सभी को भाजपा का अंग वस्त्र देकर भाजपा की सदस्यता दिलाई।(VIP leaders join BJP)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
VIP के सभी विधायकों ने भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ली थी।(Mokama Online)
इस अवसर पर दिलीप कुमार टुनटुन ने बताया कि बिहार में VIP पार्टी का अस्तित्व खत्म हो चुका हैं ।VIP के सभी विधायकों ने भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ली थी। मुकेश साहनी को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था।अब पार्टी के छोटे बड़े कार्यकर्ता भी धीरे धीरे भाजपा में शामिल हो रहे हैं।आज रविवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को आदतन धोखेबाज बताया है।(VIP leaders join BJP)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।