किया बेहतर काम तो सम्मानित हुए विकाश।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के मलियाघाट निवासी विकाश कुमार को उनके बेहतर कार्यों के लिए आज सम्मानित किया गया।आज बिहार पुलिस वार्षिक पुरस्कार समारोह 2022 के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (संचालन) बिहार द्वारा विकाश कुमार को छह प्रकरणों में प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।(Vikash kumar Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

निडरता ,सूझबूझ और साहस से विकाश कुमार लगातार बेहतर काम कर रहे हैं।(Mokama Online)
निडरता ,सूझबूझ और साहस से विकाश कुमार लगातार बेहतर काम कर रहे हैं।अच्छे नतीजे देने के बाद आज एक बार फिर उन्हें नगद राशि और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
ज्ञात हो कि अपनी मेहनत व मुस्तैदी की बदौलत विकाश कई छोटे बड़े मामलों को तार्किक परिणति तक पहुंचाने में कामयाब रहे हैं।उन्हें पूर्व में भी कई बार पुरुस्कृत किया जा चुका है।(Vikash kumar Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
विकाश हमेशा से ही एक अच्छे और निडर पुलिस कर्मी के रूप में जाने जाते रहे हैं। (Mokama Online)
स्थानीय ग्रामीण रंजीत कुमार बताते है कि विकाश हमेशा से ही एक अच्छे और निडर पुलिस कर्मी के रूप में जाने जाते रहे हैं।उन्हें अबतक कई बार सम्मानित किया जा चुका है।हम सबको विकाश कुमार को मिले इस सम्मान पर गर्व है।अपनी पुलिस की नौकरी को विकाश सेवा के रूप में लेते हैं।विकाश कुमार सकरवार टोला निवासी श्री उमेश प्रसाद सिंह के बड़े सुपुत्र हैं ,इनके छोटे भाई मनीष कुमार शिक्षक हैं । (Vikash kumar Mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।



टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।