असंभव संभव है-विकाश वैभव ,शिक्षा से सबकुछ प्राप्त किया जा सकता है।

असंभव संभव है-विकाश वैभव ,शिक्षा से सबकुछ प्राप्त किया जा सकता है।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा। बिहार के तेज तर्रार IPS officer विकाश वैभव आज मोकामा आए हुए थे।मोकामा के प्राचीन परशुराम स्थान में उन्होंने माथा टेका पूजा अर्चना की।उसके बाद विकाश वैभव महेंद्रा इंस्टिट्यूट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे।(Vikas Vaibhav In Mokama)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Vikas Vaibhav In Mokama
विज्ञापन

विकाश वैभव युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं ।(Mokama Online)

विकाश वैभव के कर कमलों द्वारा फीता काटकर मोकामा के महेंद्रा इंस्टिट्यूट और फार्मा हेल्थ एकेडमी का शुभारंभ किया गया। उन्होंने इंस्टिट्यूट की देख रेख़ कर रहे निरंजन जी को कुछ दिशा निर्देश भी दिया ताकि यह इंस्टिट्यूट तेजी से शिखर तक पहुंचे।(Vikas Vaibhav In Mokama)

Vikas Vaibhav In Mokama
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

उनके द्वारा चलाए जा रहे Let’s Inspire Bihar कार्यक्रम से बिहार के कई युवा जुड़ रहे हैं। (Mokama Online)

आज के इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विकाश वैभव जी थे, विशिष्ठ अतिथि के रूप में महेंद्रा के नवीन कुमार जैन, आशीष श्रीवास्तव जी थे।सभा का संचालन अजय कुमार ने किया।मोकामा के प्रख्यात शिक्षाविद गीता बाबू ने सभा के संबोधन में कई ऐसी बातों को रखा जिससे आज के युवा अंजान थे।सामाजिक कार्यकर्ता उदय कुमार ने युवाओं को गीता बाबू से प्रेरणा लेने की बात कही।निरंजन कुमार,संदीप कुमार ने भी सभा को संबोधित किया।(Vikas Vaibhav In Mokama)

Vikas Vaibhav In Mokama
विज्ञापन

उन्होंने कहा की वह अपनी पढ़ाई के दौरान मोकामा स्टेशन से जुड़ी कई बातें भी बताई।(Mokama Online)

विकाश वैभव ने विक्रमशिला,नालंदा के गौरवपूर्ण इतिहास सुना कर युवाओं को प्रेरित किया।अपने ओजपूर्ण भाषण से उन्होंने पूरी सभा को बांधे रखा।उन्होंने मोकामा से जुड़े अपने की संस्मरण सुनाई।उन्होंने कहा की वह अपनी पढ़ाई के दौरान मोकामा स्टेशन से जुड़ी कई बातें भी बताई।(Vikas Vaibhav In Mokama)

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!