कुख्यात दिवाकर यादव की हत्या के प्रयास में विक्की यादव गिरफ्तार।
कुख्यात दिवाकर यादव की हत्या के प्रयास में विक्की यादव गिरफ्तार।(Vicky Yadav arrested to attempting to kill divakr)
बिहार।पटना।मोकामा। टाल का टेरर कहे जाने वाले कुख्यात दिवाकर यादव से बदला लेने की फिराक में लगे रंजीत यादव उर्फ विक्की यादव को घोसवरी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।गिरफ्तार विक्की यादव के पास से एक पिस्तौल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।(Vicky Yadav arrested to attempting to kill divakr)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

गिरफ्तार विक्की यादव ने बताया कि वह पूर्व में दिवाकर यादव का ही साथी रहा है।(Mokama Online)
गिरफ्तार विक्की यादव ने बताया कि वह पूर्व में दिवाकर यादव का ही साथी रहा है। दिवाकर यादव ने उसे धोखा दिया और उसके दादा त्रिवेणी यादव की हत्या कर दी ।दिवाकर यादव ने विक्की यादव का 28 लाख रुपये भी रख लिया था। दिवाकर यादव की हत्या की फिराक में विक्की यादव गोसाई गाँव में छिपा हुआ था।(Vicky Yadav arrested to attempting to kill divakr)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पुलिस को देखते ही विक्की यादव भागने की कोशिश करने लगा। (Mokama Online)
घोसवरी थानाध्यक्ष संजीव मौआर को विक्की यादव को हथियार के साथ किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही घोसवरी थाना के तेज तरार पुलिसकर्मी रुस्तम खान अपने दल बल के साथ सूचना स्थल पर पहुँचे।पुलिस को देखते ही विक्की यादव भागने की कोशिश करने लगा। काफी मशक्कत के बाद घोसवरी पुलिस ने विक्की यादव को गिरफ्तार कर लिया।(Vicky Yadav arrested to attempting to kill divakr)
(The golden history written on chest of struggle)
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।