बिहार।बक्सर।जब थानेदार ने वर्दी और जूते उतार कर नहर में छलांग लगा दी।बक्सर जिला के कोरनसराय के थानाध्यक्ष जुनैद आलम जिला मुख्यालय में एक बैठक में भाग लेने जा रहे थे तो मुखबिर से ख़बर मिली कि बैरिया गाँव के नहर में शराब तस्करों ने शराब छुपा रखा है।इसके बाद थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने जिला मुख्यालय की बैठक में न जाकर सूचना के आधार पर कार्यवाही का निर्णय लिया।जब वो नहर पर पहुँचे तो अपनी वर्दी और जूते उतार कर कूद पड़े और डुबकी लगाकर कुल 38 बोतल शराब की निकाली।वंही एक सुनसान झाड़ियों से 170 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि हर अधिकारी को ईमानदारी से अपना कार्य करना चाहिए।उन्होंने कहा कि कर्तव्य पालन के लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।शराब तस्करों के मनोबल को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए पुलिस लगातार कार्यवाई कर रही है।इस मामले में भी धंधेबाज़ों की पहचान हो गई है।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर फरार आरोपीयों की गरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।