20 हजार रुपये रिश्वत लेकर पास करते थे आवास योजना, रंगे हाथ गिरफ्तार।
20 हजार रुपये रिश्वत लेकर पास करते थे आवास योजना, रंगे हाथ गिरफ्तार।(Used to pass housing scheme by taking bribe 20 K)
बिहार।पटना।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना पर ग्रहण लग चुका है।बिहार का कोई भी प्रखण्ड हो बिना चढ़ावे के काम नहीं होता है।लगातार इसकी शिकायत करने के वावजूद भी अवैध रकम ऐंठने का काम बदस्तूर जारी है।रिश्वतखोर मानने को तैयार नहीं हैं।(Used to pass housing scheme by taking bribe 20 K)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

आवास सहायक मनीष रंजन को 20 हजार रुपया रिश्वत की रकम लेते हुए निगरानी दस्ते ने दबोच लिया।(Mokama Online)
कल डुमरिया प्रखण्ड के मंझोली पंचायत में आवास सहायक मनीष रंजन को 20 हजार रुपया रिश्वत की रकम लेते हुए निगरानी दस्ते ने दबोच लिया।मनीष रंजन के खिलाफ शिकायत थी वह बिना रिश्वत लिए आवास की क़िस्त की राशि लाभुक के खाते में नहीं भेज रहा था।स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना से की।निगरानी की टीम ने शिकायत को सही पाया।(Used to pass housing scheme by taking bribe 20 K)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
कल मंगलवार को प्रखण्ड कार्यालय में मनीष रंजन को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते आवास सहायक मनीष रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया।(Mokama Online)
निगरानी दस्ते की ने DSP अरुण पासवान के नेतृत्व में मनीष रंजन को रंगे हाथ पकड़ने के किये जाल बिछाया।कल मंगलवार को प्रखण्ड कार्यालय में मनीष रंजन को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते आवास सहायक मनीष रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया।(Used to pass housing scheme by taking bribe 20 K)

आवास सहायक मनीष रंजन के निगरानी दस्ते से गिरफ्तार होने की खबर से प्रखण्ड कार्यालय में हड़कंप मच गया। (Mokama Online)
आवास सहायक मनीष रंजन के निगरानी दस्ते से गिरफ्तार होने की खबर से प्रखण्ड कार्यालय में हड़कंप मच गया।निगरानी अन्वेषण व्यूरो के DSP अरुण पासवान ने बताया कि आवास सहायक मनीष रंजन ने लाभुक से रिश्वत लेने के लिए प्रखण्ड कार्यालय बुलाया था।जब लाभुक मनीष को 20 हजार रुपये दे रहा था तो उसे वंही गिरफ्तार कर लिया गया।(Used to pass housing scheme by taking bribe 20 K)

जब लाभुक मनीष को 20 हजार रुपये दे रहा था तो उसे वंही गिरफ्तार कर लिया गया।(Mokama Online)
निगरानी दल के इस दस्ते में DSP अरुण पासवान, DSP आदित्य राज, DSP विंध्याचल प्रसाद, पुलिस निरीक्षक सिकन्दर मंडल, पुलिस निरीक्षक योगेंद्र कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक अविनाश कुमार झा, हवलदार नरेश कुमार मंडल, सहायक अवर निरीक्षक जयप्रकाश, कॉन्स्टेबल अभिषेक कुमार आदि शामिल थे।(Used to pass housing scheme by taking bribe 20 K)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।