गंगा में दिखा अनोखा जीव, जलस्तर बढ़ने से दियारा डूबने का खतरा।
गंगा में दिखा अनोखा जीव, जलस्तर बढ़ने से दियारा डूबने का खतरा।(Unique creature seen in Ganga Mokama Online News)
बिहार।पटना।मोकामा।गंगा के बढ़ते जलस्तर से नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है।गंगा नदी के बाढ़ के पानी से मोकामा और आसपास का तटीय क्षेत्र पूरी तरह से घिर गया है।शनिवार 27 अगस्त की सुबह से ही गंगा का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है।आज सोमवार की सुबह भी जलस्तर में वृद्धि देखी गई है।(Unique creature seen in Ganga Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

गंगा के तटीय क्षेत्रों और दियारा में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। (Mokama Online)
गंगा के तटीय क्षेत्रों और दियारा में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मोकामा के जजीरा दियारा वासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके जान माल की रक्षा की जाय।मोकामा के पश्चिम मोर पंचायत में गंगा का पानी बढ़ने से मोकामा बाढ़ मुख्य सड़क के भी डूबने के आसार बन रहे हैं।(Unique creature seen in Ganga Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
इसी बीच मोकामा के शिवनार में एक अनदेखा जीव दिखाई दिया। (Mokama Online)
इसी बीच मोकामा के शिवनार में एक अनदेखा जीव दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने जब उसे देखा तो वह इतना भयावह था कि लोग डर गए। कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया ।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी ऐसे जीव देखे जाते थे परंतु पिछले कई सालों से यह देखा नहीं गया था।घने बालों वाले इस जीव के देखे जाने से लोगों में डर के साथ साथ कौतूहल भी है।(Unique creature seen in Ganga Mokama Online News)

मप्र, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड सहित कई राज्यों से पानी का सैलाब गंगा नदी में आ रहा है।(Mokama Online)
मप्र, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड सहित कई राज्यों से पानी का सैलाब गंगा नदी में आ रहा है। आज सोमवार तक 33 लाख क्यूसेक पानी आने की आशंका जताई जा रही है।कल तक यह पानी पटना जिला में पहुँचने का अनुमान है। ऐसे में गंगा किनारे रहने वालों ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरूरत है।(Unique creature seen in Ganga Mokama Online News)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।