रिपोर्ट—शयामानंद सिह भागलपुर
बिहार ।पटना ।भागलपुर के नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में उस समय कौतूहल मच गया जब पता चला कि प्रसव कक्ष में एक महिला नें एक अद्भुत बच्चे( Unique Child birth ) को जन्म दिया हैं। महिला का नाम सुभद्रा देवी पति मनोज यादव हैं जो नवगछिया के धोबिनिया का रहनें वाली हैं। महिला का मायका ख़रीक के लत्तीपुर हैं। मौके पर उपस्थित परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने के बाद सुभद्रा देवी को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक अदभुत संरचना वाले बच्चे नें जन्म लिया जिसके दो सर, चार हाथ और तीन पैर हैं। वहीं जुड़वा बच्चे की नानी विमला देवी ने बताया कि उनकी पुत्री सुभद्रा के चार बच्चे पहले से हैं जिनमें तीन लड़की वह एक लड़का है यह पांचवा बच्चा था। जो पूरे 9 माह के बाद जन्म लिया उन्होंने बताया कि प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां प्रसव होने के बाद पता चला कि या बच्चा अलग संरचना वाला है। जुड़वा बच्चे के दो सिर, चार हाथ, तीन पैर हैं मौके पर स्थानीय लोगों के अलावे परिवार के कई लोग उपस्थित थे।( Unique Child birth )

RTI एक्टिविस्ट ने सीएम से लगाई गुहार, बदले की भावना से भ्रष्टाचारी कर रहे हमला।
शादी के 18 साल बाद बीपीएससी सफल होने वाली संगीता कुमारी की प्रेरणास्पद कहानी
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।