बादपुर के बेटे ने किया कमाल, पहले प्रयास में नेट में 185 वां रैंक प्राप्त किया।
बादपुर के बेटे ने किया कमाल, पहले प्रयास में नेट में 185 वां रैंक प्राप्त किया।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा प्रखंड अंतर्गत मराचीं थाना के बादपुर गांव के किसान सुनील कुमार के पुत्र पार्थ रंजन (सन्नी ) ने राष्ट्रीय स्तर की ज्वाइंट सीएसआइआर यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा (लाइफ साइंस/ बायोलाजी ) प्रथम प्रयास में अपने स्नातकोत्तर की पढ़ाई के साथ उत्तीर्ण किया है ।(UGC NET Result 2022)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

पार्थ का ऑल इंडिया रैंक 185 तथा परसेंटाइल स्कोर 96.75 है।(Mokama Online)
पार्थ का ऑल इंडिया रैंक 185 तथा परसेंटाइल स्कोर 96.75 है।वर्तमान में पार्थ रंजन बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के अंतर्गत डिपार्टमेंट ऑफ़ बॉटनी के स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्र हैं । इसके पूर्व में पार्थ ने अपना स्नातक पटना यूनिवर्सिटी के पटना साइंस कॉलेज से पूरा किया था।(UGC NET Result 2022)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
देशभर में सीएसआईआर यूजीसी की इस इस परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी को किया गया था और 24 मार्च को परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ ।(Mokama Online)
बायोलॉजी विषय में शुरू से ही मेधावी छात्र रहे पार्थ ने वर्ष 2020 में भी भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों जैसे बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्नातकोत्तर परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक(सामान्य वर्ग) क्रमश: 6 और 22 किया था । देशभर में सीएसआईआर यूजीसी की इस इस परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी को किया गया था और 24 मार्च को परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ ।(UGC NET Result 2022)
इस परीक्षा में 80 हजार छात्र शामिल हुए थे ।(Mokama Online)
इस परीक्षा में 80 हजार छात्र शामिल हुए थे ।ऑल इंडिया रैंक 185 प्राप्त करके पार्थ ने अपने परिवार , ग्राम तथा इलाके का भी नाम रोशन किया पार्थ ने बताया कि अब सीएसआईआर यूजीसी उन्हें शोध करने के लिए फेलोशिप देगी तथा भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में शोध करने का ऑफर अब उनके पास है ।(UGC NET Result 2022)
पार्थ की इस उपलब्धि पर किसान नेता आनंद मुरारी ने उन्हें शुभकामना दी।(Mokama Online)
पार्थ की इस उपलब्धि पर किसान नेता आनंद मुरारी ने उन्हें शुभकामना दी।उन्होंने कहा कि पार्थ शुरू से ही पढ़ाई में तेज रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूरा मोकामा गौरवान्वित है।(UGC NET Result 2022)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।



टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।