मोकामा में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, दो देशी कट्टे-शराब बरामद
मोकामा। शराब तस्करों पर मोकामा टाल इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यहाँ सम्यागढ़ ओपी की पुलिस ने सोमवार देर रात घेराबंदी कर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो कट्टा, चार जिंदा कारतूस और 25 लीटर शराब बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हीराराम भदौर थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी नरेश राम का पुत्र है। उसके दो अन्य साथी राजपाल पासवान और रमेश पासवान दोनों सगे भाई हैं और सम्यागढ़ ओपी अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव निवासी राम बालक पासवान का पुत्र है।
सम्यागढ़ ओपी को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर ओपी अंतर्गत शोभाठीका गांव में जमा हैं। वे लोग शराब की बड़ी खेप को खपाने में लगे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।