मोकामा के दो शराब तस्कर लखीसराय में होम डिलीवरी करते गिरफ्तार।
बिहार। पटना ।मोकामा। लखीसराय।(Two liquor smuggler arrested) मोकामा के शराब तस्कर बिहार भर में अपना जाल फैला रहे हैं। तू डाल डाल मैं पात पात की तर्ज पर ये सब शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने में माहिर हो गए हैं। लखीसराय टाउन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे छापेमारी के दौरान बुलेट सवार दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीसराय टाउन थाना की पुलिस ने विद्यापीठ चौक पर बुलेट सवार दो युवकों को शराब की होम डिलीवरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।दोनों पकड़े गये शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
एक मोर इंगलिश वार्ड सख्ंया चार निवासी ओम प्रकाश साह का पुत्र राजीव कुमार है। ।
गिरफ्तार हुए शराब तस्कर मोकामा के बताए जा रहे हैं। लखीसराय टाउन थाना की पुलिस ने विद्यापीठ चौक पर शक के आधार पर इन बुलेट सवार को रोका तो इनके पास से शराब की बोतलें बरामद की गई जिनके आधार पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।(Two liquor smuggler arrested)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
एक सकरवार टोला के लाल चौधरी का पुत्र कुलदीप सिंह है।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार एक शराब तस्कर मोकामा सकरवार टोला के लाल चौधरी का पुत्र कुलदीप सिंह है। जबकि दूसरा शराब तस्कर मोर इंगलिश वार्ड सख्ंया चार निवासी ओम प्रकाश साह का पुत्र राजीव कुमार है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।(Two liquor smuggler arrested)
सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।
स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
-विज्ञापन-



विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।