मोकामा में हुई गोलीबारी में दो घायल

मोकामा में हुई गोलीबारी में दो घायल।(Two injured in firing in Mokama Life Insurance)

बिहार।पटना।मोकामा। मोकामा के हाथीदह में अपराधियों ने द्वारा दिन दहाड़े गोली बारी की गई है। इस गोलीबारी मेंदो लोगों के घायल होने की सूचना है।ज्ञात सूत्रों के अनुसार गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड और इंडियन ऑयल कारपोरेशन का गैस पाइपलाइन पर कुछ कार्य चल रहा था।इसी जगह पर मोटर सायकिल नकाबपोश दो अपराधियों ने गोलीबारी की जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।(Two injured in firing in Mokama Life Insurance)

Two injured in firing in Mokama Life Insurance
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दो लोगों को टारगेट कर गोली चलाई गई थी(Mokama Online)

स्थानीय लोगों ने बताया कि दो लोगों को टारगेट कर गोली चलाई गई थी।घायलों का उचित उपचार के लिए बेगुसराय के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।घायलों के पैर में गोली लगने की सूचना है।घायलों में एक जेसीबी चालक 28 वर्षीय युवक जितेश कुमार है जो बिहटा का रहने वाला है जिन्हें पैर में गोली लगी है। दूरसे घायल खगौल के 40 वर्षीय सुधीर सिंह हैं जिनके घुटने में गोली लगी है वह यँहा ठेकेदारी करते हैं।(Two injured in firing in Mokama Life Insurance)(Mokama Online)

कल मंगलवार को दोपहर 3 बजे के आसपास गोलीबारी की इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। (Mokama Online)

कल मंगलवार को दोपहर 3 बजे के आसपास गोलीबारी की इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और स्थल का मुआयना किया। कुछ खोखे घटनास्थल पर पुलिस को मिले हैं। हाथीदह थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जाँच कर रही है। जल्द ही अपराधी सलाखों के अंदर होंगे।(Two injured in firing in Mokama Life Insurance)

Two injured in firing in Mokama Life Insurance
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

Two injured in firing in Mokama Life Insurance
विज्ञापन
Two injured in firing in Mokama Life Insurance
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!