10 जून को होगी वोटिंग, राज्यसभा चुनाव का बजा बिगुल।
10 जून को होगी वोटिंग, राज्यसभा चुनाव का बजा बिगुल।(Trumpet of rajya sabha election Voting on June 10)
बिहार।पटना।बिहार की राजधानी पटना में राजनीतिक तापमान बढ़ने वाला है।देश भर में राज्यसभा के लिए 57 सीटों पर वोटिंग के लिए तारीख की घोषणा हो चुकी है । बिहार में कुल 5 सीटों ओर चुनाव होंगे।भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की कुल 57 सीटों के चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी ।(Trumpet of rajya sabha election Voting on June 10)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

राज्यसभा के लिए बिहार की जिन सीटों पर चुनाव होने हैं एक एक सीट महत्वपूर्ण है।(Mokama Online)
राज्यसभा के लिए बिहार की जिन सीटों पर चुनाव होने हैं एक एक सीट महत्वपूर्ण है।इन सभी का कार्यकाल 7 जुलाई को समाप्त हो रहा है।केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता आर सी पी सिंह, राजद की मीसा भारती, भाजपा के गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दुबे की सीट खाली हो रही है।शारद यादव की सीट तो 2017 से ही खाली मानी जा रही थी।(Trumpet of rajya sabha election Voting on June 10)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
10 जून को राज्यसभा के चुनाव के लिए वोटिंग होगा और इसी दिन वोटों की गिनती भी की जाएगी।(Mokama Online)
आने वाली 10 जून को राज्यसभा के चुनाव के लिए वोटिंग होगा और इसी दिन वोटों की गिनती भी की जाएगी।बिहार के अलावा हरियाणा,झारखण्ड,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान,पंजाब, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्यप्रेदश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और उड़ीसा में भी चुनाव होंगे।(Trumpet of rajya sabha election Voting on June 10)

24 मई को इसके लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। 31 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन करवा सकते हैं।(Mokama Online)
24 मई को इसके लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। 31 मई तक उम्मीदवार अपना नामांकन करवा सकते हैं। 1 जून को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी तथा 3 जून तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।10 जून को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग की जा सकती है। 10 जून को ही शाम 5 बजे से वोटों की गिनती की जाएगी और 13 जून तक सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।(Trumpet of rajya sabha election Voting on June 10)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।