युवक की सड़क दुर्घटना में मौत ,ट्रामा सेंटर अगर होता कार्यरत तो बच सकती थी जान।

युवक की सड़क दुर्घटना में मौत।

बिहार ।पटना। मोकामा।(Trauma Center peace march) मोकामा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के नजदीक बीती रात एक 25 वर्षीय युवक की मौत एक सड़क दुर्घटना में किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से हो गई। मृतक युवक ने अपने सर मुंडा रखे हैं। उसके दाएं हाथ परअंग्रेजी अक्षर में RANU लिखा हुआ है (RANU नाम का टैटू कराया हुआ है)।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है।

मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है।अगर किन्ही को मृतक के बारे में कुछ जानकारी हो तो कृपया मोकामा थाना से संपर्क करें।

ट्रामा सेंटर अगर होता कार्यरत तो बच सकती थी जान।

अगर आज मोकामा का ट्रामा सेंटर कार्यरत होता है तो संभवत इस युवक की जान बच सकती थी। मोकामा का ट्रामा सेंटर लगभग एक साल पहले बन कर तैयार है। पिछले 10 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा ट्रामा सेंटर के भवन का उद्घाटन भी कर दिया परंतु आज तक मोकामा का यह ट्रामा सेंटर मोकामा के लोगों को समर्पित नहीं किया गया।(Trauma Center peace march)

Trauma Center peace march
Trauma Center peace march

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

गांधी जयंती के अवसर पर शांतिपूर्ण मार्च निकाल रहे हैं आम जन ।

आज मोकामा के आम जन गांधी जयंती के अवसर पर शांतिपूर्ण मार्च निकालकर सरकार को एक सख्त संदेश देना चाहते हैं कि मोकामा वासियों को यह ट्रामा सेंटर जल्द से जल्द समर्पित कर देना चाहिए। आज आमजनों का यह मार्च सुबह 10 बजे तेराहा चौक अवस्थित  शहीद सुनील सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ शुरू होगा और मोकामा बाजार ,थाना चौक होते हुए डॉक्टर वैद्यनाथ शर्मा रेफरल हॉस्पिटल के परिसर तक जाएगा जहां डॉक्टर वैद्यनाथ शर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की जाएगी। डॉक्टर वैद्यनाथ शर्मा रेफरल हॉस्पिटल के परिसर में ही मोकामा का यह ट्रामा सेंटर बनाया गया है।Trauma Center peace march

पिछले एक साल है बनकर तैयार है ट्रामा सेंटर का यह भवन ।

वर्तमान सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के आग्रह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधानसभा सदन के पटल पर प्रस्ताव पास करवाने के बाद ट्रामा सेंटर का बनना सुनिश्चित हुआ था।

ट्रामा सेंटर रहता कार्यरत तो बच सकती थी सेकड़ों जानें ।

एक्स पिछले 1 साल से के ट्रामा सेंटर बनकर तैयार है और आज तक यह जनता को समर्पित नहीं किया गया है अगर यह जनता को समर्पित होता तो पिछले 1 साल में सैकड़ों आम जनों की जान इस ट्रामा सेंटर के वजह से बच सकती थी।

सात साथियों के शहादत के बाद भी रामकृष्ण सिंह ने सचिवालय पर झंडा फहराया था।

स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

याद किये गये चाकी।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा
Mokama ,मोकामा
Trauma Center peace march

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!