इंतजार खत्म जनता की सेवा में उपलब्ध है ट्रामा सेंटर।

हाथीदह में एक के बाद एक शव मिलने से लोगों में भय का माहौल।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा की जनता बहुचर्चित इंतजार खत्म हुआ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वादा किया पूरा।मोकामा का ट्रामा सेंटर अब जनता की सेवा में उपलब्ध है।आज दिनांक 4 मार्च 2022 को सुबह दस बजे से मोकामा के ट्रामा सेंटर का विधिवत शुभारंभ हो गया।(Trauma Center Mokama Starts)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Trauma Center Mokama Starts
विज्ञापन

आज पहले दिन खबर लिखे जाने तक 06 लोगों का उपचार भी इस नवनिर्मित ट्रामा सेंटर में किया गया।(Mokama Online)

आज पहले दिन खबर लिखे जाने तक 06 लोगों का उपचार भी इस नवनिर्मित ट्रामा सेंटर में किया।सभी घायल मरीजों को उपचार के बाद आज ही रिलीज कर दिया गया।ट्रामा सेंटर अन्य अस्पताल से अलग होता है।ट्रामा सेंटर में सिर्फ इमरजेंसी मरीजों का उपचार होता है ।ट्रामा सेंटर में सिर्फ दुर्घटनाग्रस्त मरीजों का इलाज होता है।ट्रामा सेंटर में आपातकालीन व्यवस्था इतनी अच्छी होती है कि अगर समय रहते दुर्घटनाग्रस्त मरीज को ट्रामा सेंटर पहुंचा दिया जाय तो उनके स्वस्थ होने की संभावना बढ़ जाती है।(Trauma Center Mokama)

Trauma Center Mokama Starts
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

ट्रामा सेंटर का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों से 10 अगस्त 2021 को ही हो गया था। (Mokama Online)

ज्ञात हो कि इस ट्रामा सेंटर का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों से 10 अगस्त 2021 को ही हो गया था। कोरोना और अन्य कारणो से यह जनता की सेवा में उपलब्ध नहीं हो पाया था।आज से मोकामा का ट्रामा सेंटर जनता की सेवा में तैयार है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2019 के आम चुनाव से पहले मोकामा को ट्रामा सेंटर देने का वादा किया था।आज उनका वादा धरातल पर उतरता दिखाई दिया।मोकामा ऑनलाइन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सांसद राजीव रंजन सिंह,विधान पार्षद नीरज कुमार सहित उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करता है जिनकी बदौलत यह ट्रामा सेंटर तैयार हुआ है।(Trauma Center Mokama Starts)

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!