आदर्श आचार संहिता की वजह से टला ट्रामा सेंटर का उद्घाटन।
आदर्श आचार संहिता की वजह से टला ट्रामा सेंटर का उद्घाटन।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकमा।बिहार विधान परिषद (MLC) के चुनाव की तिथि घोषित होते ही संबंधित जिले में लगी आदर्श आचार संहिता।स्थानीय प्राधिकार कोटे के लिए 24 सीटों पर मतदान होना है।सभी सीटों के चुनाव की घोषणा कर दी गई है।4 अप्रैल को चुनाव होगा जबकि मतगणना 7 अप्रैल को होगी।मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा और चार बजे तक चलेगा।(Trauma Center Mokama City)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

कोरोना और पंचायत चुनाव की वजह से इन सीटों पर चुनाव टल गया था। (Mokama Online)
ज्ञात हो कि ये सभी 24 सीटें 16 जुलाई 2021 से ही खाली है। कोरोना और पंचायत चुनाव की वजह से इन सीटों पर चुनाव टल गया था।इस चुनाव में राजग गठबंधन ने अपनी सीटों का बंटवारा कर लिया जबकि यूपीए गठबंधन से कांग्रेस अलग होकर चुनाव लडेगी।(Trauma Center Mokama City)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
आदर्श आचार संहिता की वजह से ट्रामा सेंटर का उद्घाटन भी टल गया।(Mokama Online)
आदर्श आचार संहिता की वजह से ट्रामा सेंटर का उद्घाटन भी टल गया।कल 4 मार्च को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे,सांसद राजीव रंजन सिंह,विधान पार्षद नीरज कुमार के द्वारा मोकामा के नवनिर्मित ट्रामा सेंटर का उद्घाटन किया जाने वाला था।
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

4 मार्च को इस ट्रामा सेंटर का शुभारंभ होने वाला था। (Mokama Online)
ज्ञात हो कि वर्ष 2019 में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा को ट्रामा सेंटर का तोहफा दिया था। ट्रामा सेंटर का भवन पूरी तरह तैयार हो चुका है,सभी संबंधित उपकरण भी इंस्टाल किए जा चुके हैं। 4 मार्च को इस ट्रामा सेंटर का शुभारंभ होने वाला था की MLC चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लग गई।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।