मोकामा में बीज उत्पादन एवं प्रमाणन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

बीज उत्पादन एवं प्रमाणन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
मोकामा। बिहार स्टेट सीड एंड आर्गेनिक सर्टिफिकेशन एजेंसी की ओर से बीज उत्पादन एवं प्रमाणन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मोकामा मोलदियार टोला के वार्ड नम्बर 12 स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को किया गया।

एजेंसी के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार ने कहा कि टाल के किसानों द्वारा उत्पादित अनाज देश के दलहन बीजों मुख्य रूप से मसूर, चना, खेसारी, मटर आदि की राष्ट्रीय स्तर पर आपूर्ति करने में सक्षम है। किसानों को बीज उत्पादन एवं प्रमाणन में जो परेशानी आएगी एजेंसी उसका त्वरित समाधान करने में सहयोग करेगा। किसानों का कहना था कि टाल में बेहतर फसल उत्पादन में समय महत्वपूर्ण होता है, इसलिए अगर समय पर बीज उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

इस अवसर पर एजेंसी के निदेशक सुनील कुमार पंकज, क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार, मुख उत्पादन शिवधर पांडे,
बीज प्रमाणन इंस्पेक्टर रंजन कुमार सिंह, अगवानपुर बाढ़ कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक ब्रजेश पटेल , राजीव कुमार ने बीज उत्पादन और विपणन के विविध पहलुओं की जानकारी दी।

टाल फार्म्स प्रोड्यूसर कम्पनी के संयोजन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मोकामा के अलावा बादपुर, मोर, लखनचंद, शिवनार, मरांची, औंटा, छत्रपुरा और मोकामा टाल के गांवों के किसान उपस्थित हुए।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!