आज लगेगा औंटा में निःशुल्क मेगा मेडिकल कैम्प।(Today there will be a free medical camp in Aunta)
बिहार।पटना।मोकामा।आज दिनांक 10/09/2022 को समय 11 बजे से औंटा पंचायत भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जाॅ॑च शिविर आयोजित किया जा रहा है।माही पॉली क्लीनिक मोकामा ,WAATER SKIN & COSMETOLGY CLINIC की तरफ से आयोजित इस चिकित्सा शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर जैसी जांच निशुल्क की जाएगी।(Today there will be a free medical camp in Aunta)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

इस चिकित्सा शिविर में आये सभी रोगियों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा।(Mokama Online)
इस चिकित्सा शिविर में आये सभी रोगियों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा।माही पॉली क्लीनिक मोकामा के डॉ कुमार सौरव,सामान्य रोग विशेषज्ञ (M.B.B.S,D.A,MD), डॉ शशांक कुमार,नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ (M.B.B.S,MD.(Pediatrics) ,WAATER SKIN & COSMETOLGY CLINIC के डॉ. प्रशांत कुमार M.B.B.S., M.D(SKIN & VD) P.M.C.H. PATNA,डॉ. स्वांति सुरभि M.B.B.S (Hons)P.M.C.H PATNA मरीजों का इलाज करेंगे।(Today there will be a free medical camp in Aunta)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
डॉ सौरभ कुमार ने बताया कि इस निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करना है।(Mokama Online)
डॉ सौरभ कुमार ने बताया कि इस निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करना है।निशुल्क शिविर के जरिए लोगों को यह पता चल पाता है कि समय रहते यदि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत पता चल जाती है तो उसका निदान आसानी और कम खर्च में हो सकता है।(Mokama Deputy Chief Councilor unreserved woman)

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ राम गोपाल टीम प्राकृतिक चिकित्सा, मर्म चिकित्सा,आहार चिकित्सा एवं योग के माध्यम से जीवन की देखभाल तीन दिवसीय सेवा दिया जाएगा।(Mokama Online)
C.R.P.F GROUP CENTER MOKAMA GHAT के द्वारा स्वास्थ्य निःशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ राम गोपाल टीम प्राकृतिक चिकित्सा, मर्म चिकित्सा,आहार चिकित्सा एवं योग के माध्यम से जीवन की देखभाल तीन दिवसीय सेवा दिया जाएगा।
आसपास के सभी लोग स्वास्थ्य लाभ हेतु औंटा पंचायत भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जाॅऺच शिविर में 11 बजे पहुॅऺच कर डॉ. से परामर्श लेकर होने बारे बिमारियों से बचें।(Today there will be a free medical camp in Aunta)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।