बिहार|पटना|मोकामा|कल 15 जून को हुई भारी बारिश में मोकामा और आस पास के इलाके से बहुत ही दर्द भरी खबरें आ रही है.भारी बरसात के बीच हुई वज्रपात (ठनका गिरने) से मोकामा के मेकरा में 2 लोगों की जान गई जबकि घोसवरी के तारतर इलाके में में 1 लोगों की मौत हो गई है.मोकामा के मेकरा गांव में पूरब टोला निवासी ब्रह्मदेव राय का पुत्र चंद्रभूषण राय (35) गंगा किनारे मवेशी का चारा लाने के दौरान ठनका गिरने की चपेट में आ गया जबकि बुजुर्ग टोला निवासी बच्चू राय का पुत्र रामकृपाल यादव (18) की मौत भी ठनका गिरने के चपेट में आने से हो गया .मेकरा की मुखिया सीता देवी ने दोनों मृतको के परिजनों को कबीर अंत्येष्ठी योजना के 3-3 हजार रूपये दिए. वंही घोसवरी थाना क्षेत्र के तारतर गांव के निजामत टोला निवासी वासुदेव यादव के पुत्र वाल्मीकि यादव (45) मौत भी ठनका गिरने की चपेट में आने से हो गई.इस दुखद घटना में एक मवेशी की भी मौत हो गई है.सम्यागढ़ के प्रह्लादपुर गावं में भी एक मवेशी के उपर ठनका गिरने से मवेशी की मौत हो गई है.
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
कल हुई बरसात में जगह जगह पानी भर गया .मोकामा का फारसी मोहल्ला पूरी तरह जलमग्न हो चूका है.लोगों के घरों में घुटने तक पानी जमा है जिस वजह से लोगों को दैनिक कार्यों में भारी कठिनाई का समाना करना पड़ रहा है.
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।