मोकामा बाढ़ की यह बहुप्रतीक्षित सड़क जनता की सेवा में तैयार है। ( This much-awaited road of Mokama Barh is ready to serve the public. Mokama Online News)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा बाढ़ की यह बहुप्रतीक्षित सड़क जनता की सेवा में तैयार है। जून में किसी भी दिन हो सकती है आधिकारिक घोषणा। मोकामा बाढ़ का 28 किलोमीटर का यह फोरलेन पूरी तरह बनकर तैयार है।इसके शुरू हो जाने से पटना-बख्तियारपुर-मोकामा-मोकामा फोरलेन पर गाड़िया दौड़ने लगेगी।भागलपुर, लखीसराय, बेगुसराय के यात्रियों को भी होगी आसानी।हालांकि अभी किसी को भी टोल टेक्स नहीं देना पड़ेगा परन्तु दिसम्बर से सभी को टोल टैक्स देना अनिवार्य होने वाला है। (This much-awaited road of Mokama Barh is ready to serve the public. Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

इस सड़क को अंतिम रूप दिया जा रहा है इसके लिए दिन रात काम चल रहा है। (Mokama Online)
इस सड़क को अंतिम रूप दिया जा रहा है इसके लिए दिन रात काम चल रहा है।बख्तियारपुर और बाढ़ के बीच मिट्टी भराई का काम बहुत तेजी से हाे रहा है। इसके पूरी तरह से चालू होने से पूर्वोत्तर के लोगो को भी बहुत आसानी होने वाली है।फिलहाल बख्तियारपुर पटना के बीच ही फोरलेन चालू है।(This much-awaited road of Mokama Barh is ready to serve the public. Mokama Online News)
बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन एनएच-31 का निर्माण करीब 837 करोड़ की लागत से 6 साल पहले जून 2017 में शुरू हुआ था।(Mokama Online)
बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन एनएच-31 का निर्माण करीब 837 करोड़ की लागत से 6 साल पहले जून 2017 में शुरू हुआ था।पहले इसका निर्माण कार्य दिसंबर 2020 में पूरा कर लेने का लक्ष्य था परन्तु जमीन अधिग्रहण में आई समस्या के कारण समयसीमा बढ़ा कर मार्च 2023 कर दी गई थी। (This much-awaited road of Mokama Barh is ready to serve the public. Mokama Online News)
मोकामा में टाेल प्लाजा का निर्माण हाे रहा है।(Mokama Online)
अभी इस फोर लेन पर यात्रा के लिए कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा मगर जैसे ही सभी निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे तो यँहा से जाने वाले यात्रियों को टोल टैक्स देना होगा।मोकामा में टाेल प्लाजा का निर्माण हाे रहा है, जिसे पूरी सड़क बनने के बाद चालू किया जाएगा। दिसम्बर से वाहन चालकों को टोल टैक्स देना अनिवार्य हो जाएगा। (This much-awaited road of Mokama Barh is ready to serve the public. Mokama Online News)
बख्तियारपुर-बाढ़-मोकामा फोरलेन का निर्माण कार्य लगभग 80 फीसदी सम्पन्न हाे गया है।(Mokama Online)
बख्तियारपुर-बाढ़-मोकामा फोरलेन का निर्माण कार्य लगभग 80 फीसदी सम्पन्न हाे गया है। अनुमान है कि इसी साल दिसंबर तक इसपर विधिवत परिचालन शुरू हो जाएगी। बाढ़ से मोकामा के बीच तो अगले महीने ही परिचालन शुरू हाे रही है यह सौ फीसदी बनकर तैयार है। (This much-awaited road of Mokama Barh is ready to serve the public. Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।