नहीं होगा नया नामांकन, आवंटित चिन्ह पर ही होगा चुनाव।
नहीं होगा नया नामांकन, आवंटित चिन्ह पर ही होगा चुनाव।(There will be no new nomination Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।दो महीने बाद एक फिर बिहार निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गई है।इस बार भी चुनाव दो चरणों 18 दिसम्बर और 28 दिसम्बर को होंगे।मतगणना क्रमश 20 और 30 दिसम्बर को सम्पन्न होगी कल बुधवार को सभी जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से चुनाव सम्पन्न करवाने का निर्देश निर्गत किया जा चुका है।(There will be no new nomination Mokama Online)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

10 और 20 अक्टूबर को नगर निकाय का चुनाव होना तय था।नामांकन हो गया था और चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए जा चुके थे। (Mokama Online)
ज्ञात हो कि 10 और 20 अक्टूबर को नगर निकाय का चुनाव होना तय था।नामांकन हो गया था और चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए जा चुके थे। आरक्षण के मामले पर हाईकोर्ट की आपत्ति के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया था।हाईकोर्ट पटना ने निकाय चुनाव में ओबीसी और ईबीसी आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के विपरीत करार दिया था।(There will be no new nomination Mokama Online)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
जिलाधिकारी सभी अभ्यर्थियों को निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से इसकी सूचना देंगे। (Mokama Online)
चुनाव आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि निर्वाचन को लेकर आयोग द्वारा सितम्बर में निर्गत सभी निर्देश ही इस बार भी प्रभावी रहेंगे।नामांकन करवाये उम्मीदवारों को आवंटित चुनाव चिन्ह पर ही मतदान करवाये जाएंगे।जिलाधिकारी सभी अभ्यर्थियों को निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से इसकी सूचना देंगे। मतगणना समाप्त होते ही स्वतः आदर्श आचार संहिता समाप्त हो जाएगी।(There will be no new nomination Mokama Online)
इस चुनाव के माध्यम से जनता सीधे अपना सभापति और उपसभापति चुन पाएगी।(Mokama Online)
इस चुनाव के माध्यम से जनता सीधे अपना सभापति और उपसभापति चुन पाएगी।पहली बार मतदाता के वोटों से मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद चुने जाएंगे।पहले निर्वाचित वार्ड पार्षद मिलकर मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद का चुनाव करते थे।(There will be no new nomination Mokama Online)
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।