बच्चे को डसते ही तड़प तड़प कर मरा साँप, करोड़ो में एक बार होता है ऐसा।
बच्चे को डसते ही तड़प तड़प कर मरा साँप, करोड़ो में एक बार होता है ऐसा।(The snake died when bite the child bihar)
बिहार।गोपालगंज। सोशल मीडिया पर एक ख़बर वायरल हुई कि गोपालगंज में एक कोबरा साँप ने एक चार साल के बच्चे को जैसे ही डसा तड़प तड़प कर कोबरा को मौत हो गई।सुनने में यह कहानी पूरी फिल्मी लगती है पर हकीकत में ऐसा हुआ है।(The snake died when bite the child bihar)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

गोपालगंज के सदर अस्पताल में साँप के डसते ही बच्चे को लाया गया था।(Mokama Online)
गोपालगंज के सदर अस्पताल में साँप के डसते ही बच्चे को लाया गया था। बच्चे को एन्टी स्नेक वेनम इंजेक्शन से इलाज किया गया। बच्चे की हालत सामान्य है।सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सनाउल मुस्तफा बताते हैं कि बच्चे को डसने वाला साँप कोबरा है।साँप वेहद खतरनाक और जहरीला था।बच्चे को एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन दिया गया है वह स्वस्थ है। कोबरा कैसे मरा यह अनुसंधान का विषय है।(The snake died when bite the child bihar)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
करोड़ो केस में एक केस में ऐसा होता है कि किसी को डसने के बाद सांप खुद मर जाता है। (Mokama Online)
जंतु विज्ञान की विशेषज्ञ डॉ सरला शर्मा में बताया कि करोड़ो केस में एक केस में ऐसा होता है कि किसी को डसने के बाद सांप खुद मर जाता है। इस केस में ऐसा क्यों हूआ यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा।(The snake died when bite the child bihar)

सम्भवतः कोबरा किसी बीमारी से ग्रस्त हो, पहले से ज़ख्मी हो या बाद में किसी तरह जख्मी होकर मर गया होगा। (Mokama Online)
जयप्रकाश विश्विद्यालय के पूर्व प्रोफेसर सीपी सिंह ने बताया कि कोबरा साँप के काटने के बाद बच्चा स्वस्थ है और कोबरा ही मर गया यह सुनकर ही हैरानी बढ़ जाती है।सम्भवतः कोबरा किसी बीमारी से ग्रस्त हो, पहले से ज़ख्मी हो या बाद में किसी तरह जख्मी होकर मर गया होगा।(The snake died when bite the child bihar)

सोशल मीडिया पर यह खबर खूब वायरल हो रही है।कोई बच्चे पर देवी शक्ति बता रहा है तो कोई कोबरा को मोक्ष मिलने की बात कर रहा है। (Mokama Online)
गोपालगंज के बरौली थाना के माधोपुर के रोहित का चार वर्षीय पुत्र अनुज अपने मामा के घर कुचायकोट थाना के सासामूसा खजूरी आया हुआ था।बुधवार की देर शाम एक कोबरा ने उसे काट लिया। कोबरा ने जैसे ही बच्चे को काटा चंद मिनटों में मर गया। बच्चे को सदर अस्पताल लाया गया इलाज के बाद बच्चा स्वस्थ है।परिजन मरे हुए सांप को लेकर अस्पताल पहुँचे थे।सोशल मीडिया पर यह खबर खूब वायरल हो रही है।कोई बच्चे पर देवी शक्ति बता रहा है तो कोई कोबरा को मोक्ष मिलने की बात कर रहा है।(The snake died when bite the child bihar)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।