टाल में वार,मुखिया के परिजनों की गोलियों से भून कर हत्या।
टाल में वार,मुखिया के परिजनों की गोलियों से भून कर हत्या।(The family members of the chief killed In Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।बिहार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।कुछ दिन पहले ही महागठबंधन की सरकार बनी है। नीतीश कुमार के सुशासन और तेजस्वी के तेज पर लांछन लगने लगे हैं।कल देर शाम मोकामा के टाल इलाके में मोटर साईकिल सवार दो लोगों को गोलियों से भून दिया गया।इस गोलीबारी में 40 वर्षीय कमलेश कुमार उर्फ रंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि एक अन्य युवक जो मृतक के साथ ही मोटर सायकिल पर सवार था उसे दो गोली लगी है। उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।(The family members of the chief killed In Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

इस जघन्य हत्याकांड के बाद टाल के इलाके में भय का वातावरण उत्पन्न हो गया ।(Mokama Online)
इस जघन्य हत्याकांड के बाद टाल के इलाके में भय का वातावरण उत्पन्न हो गया ।दहशत के मारे लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं।कल की घटना के बाद लोगों को 90 के दशक के बिहार की याद आने लगी है।दबी जुबान में इसे जंगलराज की वापसी कह रहे हैं स्थानीय ग्रामीण।(The family members of the chief killed In Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मृतक कमलेश के बड़े भाई कुंदन कुमार पैक्स अध्यक्ष हैं। (Mokama Online)
कल सोमवार की देर शाम घोसवरी प्रखण्ड के समयागढ़ ओपी इलाके में हुई इस गोलीकांड में मरने वाले कमलेश कुमार अजगरहा बकमा पंचायत के मुखिया रीना देवी के देवर हैं।मृतक कमलेश के बड़े भाई कुंदन कुमार पैक्स अध्यक्ष हैं।(The family members of the chief killed In Mokama)

पहले से घात लगाए कुछ अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियाँ चलाई। (Mokama Online)
कमलेश कुमार समयागढ़ में एक मार्किट का निर्माण करवा रहे थे।रोज शाम वह अपने बाइक से अपने गाँव सिरसी जाते थे। कल रात करीब आठ बजे जब वह रोज की भांति मोटरसाइकिल से अपने गावँ जा रहे थे तो पहले से घात लगाए कुछ अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियाँ चलाई। इस गोलीकांड में कमलेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक अन्य राजू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।(The family members of the chief killed In Mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।