दो साल बाद रामनवमीं को लेकर बाजार में दिखा उत्साह।(The enthusiasm shown in market regarding Ramnavmi)
बिहार।पटना।मोकामा।पिछले दो सालों से महामारी के कारण किसी भी तीज त्योहार में भी बाज़ार में वो रौनक दिखाई नही दे रहा था।इस बार किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है।मोकामा बाज़ार में रामनवमीं को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।(The enthusiasm shown in market regarding Ramnavmi)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

बाजार में छोटे छोटे पताके के साथ साथ बड़े बड़े पताके भी बिक रहे हैं।(Mokama Online)
बाजार में छोटे छोटे पताके के साथ साथ बड़े बड़े पताके भी बिक रहे हैं।पूरा बाजार भगवामय हो गया है।स्थानीय लोगों के साथ साथ दूर दूर से भी ग्राहक बाजार में आये हुए हैं।जमकर खरीददारी कर रहें हैं लोग।दुकानदानर भी इस बार बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखकर उत्साहित हैं।(The enthusiasm shown in market regarding Ramnavmi)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा चौक बाजार मुख्य मार्ग में दर्जनों दुकान सिर्फ रामनवमी को लेकर लगाए गए हैं।(Mokama Online)
मोकामा चौक बाजार मुख्य मार्ग में दर्जनों दुकान सिर्फ रामनवमी को लेकर लगाए गए हैं।प्रशासन ने पूरी तरह से छूट दे रखी है, किसी भी तरह का प्रतिबन्ध नहीं लगाया गया है।मोकामा बाजार में घोसवरी,पण्डारक,मोर,हाथीदह, मराँची से लोग खरीददारी करने पहुँच रहे हैं।भीड़ के कारण थोड़ी अफरातफरी जरूर है मगर बाजार सजा हुआ है।(The enthusiasm shown in market regarding Ramnavmi)
भगवा गमछा ,पट्टा, बैच, पताके की डिमांड ज्यादा है।3 मीटर के पताके की डिमांड सबसे ज्यादा है। (Mokama Online)
भगवा गमछा ,पट्टा, बैच, पताके की डिमांड ज्यादा है।3 मीटर के पताके की डिमांड सबसे ज्यादा है।झंडे के ऊपर बजरंगबली का चित्र बना हुआ है।ज्यादातर दुकानदारों के पास महावीरी पताके का बड़ा स्टॉक मौजूद है।दर्जी भी एक से एक डिज़ायनर पताके बनाकर बेच रहे हैं।बाजार में रामनवमी का खुमार लोगों पर चढ़ा हुआ है।पूजा सामग्री बेचने वालों दुकानों पर भी ग्राहकों की बड़ी भीड़ उमड़ रही है।फल फलेरी की दुकान पर तो पुरुषों के साथ साथ महिला ग्राहकों की भी भीड़ उमड़ रही है।(The enthusiasm shown in market regarding Ramnavmi)
मोकामा के सभी मंदिरों को रामनवमी के अवसर पर दुल्हन की तरह सजाया गया है। (Mokama Online)
बाजार में हरे बांस की कीमत में उछाल देखी जा रही है।मोकामा के सभी मंदिरों को रामनवमी के अवसर पर दुल्हन की तरह सजाया गया है।रामनवमी के अवसर पर प्रसाद के लिए मिठाई दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।