8 नवम्बर मंगलवार को इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण लगने वाला है।(The eclipse will take place on November 8 Mokama)
बिहार।पटना।हिन्दू धर्म में कार्तिक और सावन सबसे पवित्र महीना माना जाता है।आने वाले 8 नवम्बर मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा।इसी दिन इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्रग्रहण लगने वाला है।(The eclipse will take place on November 8 Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्रग्रहण का सूतक 9 घण्टे पहले लग जाता है। (Mokama Online)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्रग्रहण का सूतक 9 घण्टे पहले लग जाता है।ज्योतिषाचार्य आचार्य पंडित रामाशीष पांडेय ने मोकामा ऑनलाइन से बातचीत के क्रम में बताया कि मिथिला पंचाग के अनुसार चंद्रग्रहण 8 नवम्बर को शाम 4:59 मिनट से आरम्भ होगा और शाम 6:19 मिनट पर समाप्त हो जाएगा जबकि वारणसी पंचांग के अनुसार 5:01 मिंट पर शुरू होगा और 6:19 मिनट पर समाप्त हो जाएगा।(The eclipse will take place on November 8 Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
9 घंटे पहले सूतक लग जायेगा ऐसे में सभी मंदिरों के कपाट बंद हो जाएंगे।(Mokama Online)
पंडित रामाशीष पांडेय ने कहा कि 9 घंटे पहले सूतक लग जायेगा ऐसे में सभी मंदिरों के कपाट बंद हो जाएंगे।सभी लोगों को चाहिए कि घर में रहकर भजन कीर्तन करते रहें।हालांकि इस दौरान घर में भी पूजा पाठ नहीं करना चाहिए।किसी भी शुभ कार्य को करने से बचना चाहिए।इस दौरान भोजन स्नान भी नहीं करना चाहिए परन्तु वृद्धजन, बच्चे और बीमार के लिए सूतक की वर्जनाएं नहीं है।(The eclipse will take place on November 8 Mokama)
चंद्रग्रहण के बाद स्नान ध्यान कर गरीबों को अन्न दान करना चाहिए। (Mokama Online)
चंद्रग्रहण के बाद स्नान ध्यान कर गरीबों को अन्न दान करना चाहिए। जिदके बाद ही पूजा पाठ करना चाहिए।इस दिन देव दीपावली भी है तो भगवान की प्रतिमा को भी स्नान करवा कर ही देव दीपावली का पर्व मनाएं।देव दीपावली के दिन घी के दिये जलाने से सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग है।(The eclipse will take place on November 8 Mokama)
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।