माँ की दवाई लाने गए युवक की 20 दिन बाद लाश मिली।(The body of the young man was found after 20 days)
बिहार।पटना।बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ।आये दिन हत्याओं की खबर से अखबार रंगा रहता है। मुख्यमंत्री खुद गृह मंत्रालय की मॉनीटिरिंग कर रहे हैं वावजूद हत्या के वातदात में कोई कमी नहीं आ रही है।The body of the young man was found after 20 days)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

परिजनों ने शाहपुर थाने में उसकी गुमशुदगी और हत्या होने की संभावना को लेकर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई।(Mokama Online)
राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में 20 दिन पूर्व एक युवक अपनी बीमार माँ के लिए दवाई लेने घर से निकला और लौट कर आया ही नहीं।काफी खोजबीन की गई, परिजनों और मित्रों से पूछताछ की गई।जब इनका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने शाहपुर थाने में उसकी गुमशुदगी और हत्या होने की संभावना को लेकर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई।(The body of the young man was found after 20 days)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
शाहपुर पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।(Mokama Online)
शाहपुर पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।कड़ाई से पूछताछ के दौरान मनीष कुमार टूट गया और उसने सबकुछ सच सच बता दिया।मनीष ने युवक की हत्या कर नेहुरा कॉलोनी के एक बन्द क्वार्टर में उसे दफना दिया था।(The body of the young man was found after 20 days)

कल देर रात पुलिस की टीम ने क्वार्टर की छानबीन की ,रात होने की वजह से कुछ सुराग हाथ नहीं लगे।(Mokama Online)
कल देर रात पुलिस की टीम ने क्वार्टर की छानबीन की ,रात होने की वजह से कुछ सुराग हाथ नहीं लगे।आज पुनः जब वँहा गड्ढा खोदा गया तो शव बरामद किया गया।शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।शाहपुर थाना प्रभारी शब्बीर आलम ने उसकी पुष्टि की है।(The body of the young man was found after 20 days)

ज्ञात हो कि 3 सितम्बर को कुंती देवी का पुत्र दवाई लेने घर से बाजार गया था।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि 3 सितम्बर को कुंती देवी का पुत्र दवाई लेने घर से बाजार गया था।जब देर रात वह नहीं लौटा और उसका फोन भी बन्द आ रहा था।पीड़िता ने शाहपुर थाना में हत्या की आशंका को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।आज पुल्स ने कार्यवाई करते हुए उसका शव बरामद किया।(The body of the young man was found after 20 days)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।