थाने का मुंशी बना DGP, विधायक से पूछा किस पार्टी के विधायक हो?
थाने का मुंशी बना DGP, विधायक से पूछा किस पार्टी के विधायक हो?( Thane ka munshi bna DGP vidhayk se puchhi party)
बिहार।पटना।नीतीश कुमार की सुशासन के दावे की पोल खुद पुलिसकर्मी खोल रहे हैं।थाने का मुंशी तक जनप्रतिनिधियों से बदतमीजी से पेश आता है।ताज़ा मामला मोकामा से सटे बेगूसराय के मटिहानी थाना का है।क्षेत्र के लोगों की समस्या लेकर जब मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह मटिहानी थाना पहुँचे तो खुद तो थानेदार साहब गायब मिले पर वँहा उपस्तिथ मुंशी ने विधायक से उनकी पार्टी पूछ इज्जत उतार दी।( Thane ka munshi bna DGP vidhayk se puchhi party)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह से स्थानीय लोगों ने थाने के मुंशी के खिलाफ शिकायत की। (Mokama Online)
मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह से स्थानीय लोगों ने थाने के मुंशी के खिलाफ शिकायत की। लोगों ने कहा कि जब वे लोग कोई आवेदन लेकर जाते हैं तो मुंशी आवेदन रख लेता है और रिसीविंग नहीं देता है।विधायक जी भी लोगों के साथ थाने पहुँचे। विधायक राजकुमार सिंह ने मुंशी से कहा कि मुंशी जी अगर आप लोगों से इस तरह व्यवहार करेंगे तो पीड़ित लोग थाने में शिकायत कैसे करेंगें। मटिहानी थाने में पदस्थापित मुंशी ने विधायक राजकुमार सिंह से ही पूछ लिया आप किस पार्टी के विधायक हो।( Thane ka munshi bna DGP vidhayk se puchhi party)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मटिहानी थाने में पदस्थापित मुंशी ने विधायक राजकुमार सिंह से ही पूछ लिया आप किस पार्टी के विधायक हो।(Mokama Online)
इस बात पर विधायक राजकुमार सिंह भड़क गए और कहा आप जब विधायक से ऐसे व्यवहार कर रहे तो आम आदमी से कैसे व्यवहार करोगे।उन्होंने कहा कि आप तो सामान्य लोगों को थाने में घुसने तक नहीं देते होंगे।आप जनता के सेवक हैं ,आपको जनता के लिए कार्य करना है। वावजूद इसके मुंशी जी का तेवर ढीला नहीं हुआ।( Thane ka munshi bna DGP vidhayk se puchhi party)

विधायक ने कहा कि आप तो जयहिंद कह रहे हैं पर यँहा मुंशी जी तो हिन्द महासागर बना दिये हैं।(Mokama Online)
नाराज़ विधायक ने थानेदार को फोन किया तो उन्होंने जय हिंद सर कहा। इसपर विधायक ने कहा कि आप तो जयहिंद कह रहे हैं पर यँहा मुंशी जी तो हिन्द महासागर बना दिये हैं।लगता है आपके थाने का मुंशी DGP है।मुंशी जी को बोलने का तमीज़ तक नहीं है।इन्हें ये पता तक नहीं कि जनप्रतिनिधियों से कैसे बात की जाती है।( Thane ka munshi bna DGP vidhayk se puchhi party)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।