आज तेजस्वी आएंगे मोकामा, सोने के मुकुट से होगा स्वागत।
आज तेजस्वी आएंगे मोकामा, सोने के मुकुट से होगा स्वागत।(Tejashwi will welcomed with gold crown in Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।आज मोकामा आ रहे हैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव।राजद नेता मोकामा के औंटा में होने वाले श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ में शामिल होंगे।उनके स्वागत की तैयारी में कार्यकर्ता जोर शोर से जुट चुके हैं।आज तेजस्वी यादव के मोकामा आगमन पर उन्हें सोने का मुकुट पहनाया जाएगा।हजारों कार्यकर्ता उनके साथ यज्ञस्थल तक पहुँचेंगे।(Tejashwi will welcomed with gold crown in Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

तेजस्वी यादव के साथ नवनिर्वाचित MLC कार्तिक कुमार उर्फ मास्टर साहब के भी शामिल होने की संभावना है।(Mokama Online)
तेजस्वी यादव के साथ नवनिर्वाचित MLC कार्तिक कुमार उर्फ मास्टर साहब के भी शामिल होने की संभावना है।बख्तियारपुर,बाढ़, अथमलगोला ,मोकामा, लखीसराय से कार्यकर्ताओं का एक बड़ा दल मोकामा नेता प्रतिपक्ष के स्वागत में आ रहा है।सभी कार्यकर्ता बाढ़ से तेजस्वी यादव के साथ हो जाएंगे और जुलूस की शक्ल में नेता प्रतिपक्ष का काफिला मोकामा पहुँचेगा।(Tejashwi will welcomed with gold crown in Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
आज सुबह से ही पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञशाला के लिए जलभरी का कार्यक्रम शुरू हो चुका है।(Mokama Online)
आज सुबह से ही पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञशाला के लिए जलभरी का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। कलश शोभा यात्रा में एगारह सौ महिलाएं शामिल हो रही है।पूरा औंटा ग्राम भक्तिमय हो चुका है।यज्ञ स्थल पर सैकड़ों कलाकार आये हुए हैं जो तरह तरह के खेल तमाशे से ग्रामीणों का मन मोह रागे हैं।संगीत और नाटक के माध्यम से भगवान की महिमा का गुणगान किया जा रहा है।(Tejashwi will welcomed with gold crown in Mokama)

धर्म नगरी मोकामा के औंटा में 22 से 30 अप्रैल तक श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ होने जा रहा है।(Mokama Online)
धर्म नगरी मोकामा के औंटा में 22 से 30 अप्रैल तक श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ होने जा रहा है।इस अवसर पर देश दुनिया की प्रख्यात कथा वाचक पूज्या दीदी प्राची देवी जी का आगमन होने जा रहा है।22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रोजाना शाम 4 बजे से 7 बजे तक इनके द्वारा भागवत कथा का पाठ कोई जाएगा।मोकामा के श्रद्धालुओं को इस श्री श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर काफी उत्साह है।(Tejashwi will welcomed with gold crown in Mokama)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।