21 अप्रैल को आएंगे तेजस्वी,श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ को लेकर सैकड़ों मोटरसाइकिल से निकली धर्म यात्रा
21 अप्रैल को आएंगे तेजस्वी,श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ को लेकर सैकड़ों मोटरसाइकिल से निकली धर्म यात्रा(Tejashwi will come to mokama on April 21)
बिहार।पटना।मोकामा। धर्म नगरी मोकामा के औंटा में 22 से 30 अप्रैल तक श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ होने जा रहा है।कल 19 अप्रैल को संध्या 7 बजे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मोटरसाइकिल से धर्म यात्रा निकाली।मोकामा और आसपास के इलाके से जब यह धर्म यात्रा गुजरी तो पूरा वातावरण राममय हो गया।पूरा इलाका जयश्रीराम के नारे से गूंज उठा।सैकड़ों श्रद्धालु जब केसरिया साफा बांध और हाथों में केसरिया ध्वज लेकर जब मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे तो स्थानीय लोग भी उत्साहित हो उठे।(Tejashwi will come to mokama on April 21)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

कल 21 अप्रैल को बिहार के युवा नेता तेजस्वी यादव भी यज्ञ स्थल पर आ रहे हैं।(Mokama Online)
कल 21 अप्रैल को बिहार के युवा नेता तेजस्वी यादव भी यज्ञ स्थल पर आ रहे हैं।कल 21 अप्रैल को संध्या 3 बजे तेजस्वी यादव यज्ञस्थल पहुचेंगे।श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ की शुरुआत 21 अप्रैल को विशाल कलश शोभा यात्रा निकाल कर की जाएगी।इस कलश यात्रा में एगारह सौ महिलाएं शामिल होने जा रहीं हैं।मोकामा के श्रद्धालु भी इस श्री श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर काफी उत्साहित हैं ।(Tejashwi will come to mokama on April 21)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
प्रख्यात कथा वाचक पूज्या दीदी प्राची देवी जी का आगमन होने जा रहा है।(Mokama Online)
श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ में देश दुनिया की प्रख्यात कथा वाचक पूज्या दीदी प्राची देवी जी का आगमन होने जा रहा है।22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रोजाना शाम 4 बजे से 7 बजे तक इनके द्वारा भागवत कथा का पाठ कोई जाएगा।(Tejashwi will come to mokama on April 21)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।