तेजप्रताप ने गोली मारने की दी धमकी, लालू तेजस्वी को भी दी गाली।
तेजप्रताप ने गोली मारने की दी धमकी(tej pratap yadav threatened to rjd leader ramraj)
बिहार।पटना।राजद के एक बड़े नेता रामराज ने आरोप लगाया है कि इफ्तार पार्टी के दिन तेजप्रताप यादव ने मुझे एक कमरे में बुलाकर बहुत पीटा।तेजप्रताप ने उनसे कहा कि अगर पार्टी में रहोगे तो 10 दिन के अंदर गोली मरवा दूंगा।रामराज वर्तमान में पटना महानगर के अध्यक्ष है।उन्होंने आज राजद कार्यालय में जाकर ये सारी बातें बताई।उन्होंने कहा कि तेजप्रताप इतने गुस्से में थे कि उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव को भी बुरा भला कह रहे थे ।(tej pratap yadav threatened to rjd leader ramraj)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

राजद नेता रामराज आज राजद प्रदेश कार्यालय में अपना इस्तीफा देने पहुँचे थे।(Mokama Online)
रामराज ने कहा कि तेजप्रताप यादव ने उन्हें 10 दिनों के अंदर तेजस्वी का साथ छोड़ देने के लिए धमकी दी है।राजद नेता रामराज आज राजद प्रदेश कार्यालय में अपना इस्तीफा देने पहुँचे थे।(tej pratap yadav threatened to rjd leader ramraj)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
तेजप्रताप यादव ने लालू तेजस्वी को भी दी गाली।(Mokama Online)
राजद नेता रामराज ने आरोप लगाया कि तेजप्रताप यादव ने उनका वीडियो भी बनाया है।इस वीडियो में उन्हें पीटा जा रहा है। तेजस्वी और लालू यादव को बुरा भला कहा जा रहा है।(tej pratap yadav threatened to rjd leader ramraj)



मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।