बाढ़ जेल के कैदियों को सिखाया जा रहा ककहरा

बाढ़ जेल के कैदियों को सिखाया जा रहा ककहरा

बाढ़। पटना जिले बाढ़ स्थित कारागार में इन दिनों कैदियों को साक्षर बनाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बाढ़ जेल में बंद कई कैदी निरक्षर हैं। इसलिए जेल प्रशासन द्वारा उन्हें साक्षर बनाने की मुहिम शुरू की गई है। इससे आने वाले समय में वे समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपना जीवन संवार सकेंगे।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858

जेल में साक्षरता अभियान की शुरुआत कारा अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा ने की। साक्षरता दिवस पर शुरू इस अभियान के तहत जेल के 80 कैदी अक्षर ज्ञान सीख रहे हैं।

ओझा का कहना है कि कैदियों में पढ़ने की ललक है। यह उनके भविष्य के बेहतर नागरिक बनने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है। अगले कुछ सप्ताह तक कैदियों को पढ़ाया लिखाया जाएगा।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!