पटना के सड़को पर भीख मांगने निकले शिक्षक, भाजपा, जदयू, राजद कार्यालय में जाकर मांगा भीख।

पटना के सड़को पर भीख मांगने निकले शिक्षक।(Teachers came out to beg on the streets of Patna)

बिहार।पटना।देश में बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि पढ़े लिखे लोगों को भी रोजगार नहीं मिलता।आज पटना की सड़कों पर बेरोजगार युवकों का एक जत्था भीख मांगता हुआ दिखाई दिया।युवकों ने अपने साथ एक एक तख्ती लगा रखी थी जिसपर CTET/BTET  उतीर्ण छात्र लिखा हुआ था।(Teachers came out to beg on the streets of Patna)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Teachers came out to beg on the streets of Patna
विज्ञापन

भाजपा, जदयू, राजद कार्यालय में जाकर मांगा भीख। (Mokama Online)

भिक्षाटन पर निकले युवाओं ने कहा कि अगर सरकार CTET/BTET उतीर्ण होने के वावजूद रोजगार नहीं दे सकती तो कमसे कम हमें भीख ही दे।ये शिक्षक अभ्यर्थी हाथों में कटोरा लिए भाजपा, जदयू और राजद कार्यालय के पास भीख मांगते नज़र आये।(Teachers came out to beg on the streets of Patna)

Teachers came out to beg on the streets of Patna
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

उन्होंने वँहा उपस्तिथ नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि रोजगार नहीं दे सकते तो कमसे कम दो रुपये भीख ही दें।(Mokama Online)

शिक्षक अभ्यर्थी भाजपा और जदयू के कार्यालय पहुँच गई। उन्होंने वँहा उपस्तिथ नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि आपने 19 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था। अब रोजगार नहीं दे सकते तो कमसे कम दो रुपये भीख ही दें।(Teachers came out to beg on the streets of Patna)

Teachers came out to beg on the streets of Patna
विज्ञापन

ये अभ्यर्थी लोगों से पूछ रहे थे कि साल 2019 में उन्होंने शिक्षक के लिए क्वालिफाई कर लिया था। (Mokama Online)

ये अभ्यर्थी लोगों से पूछ रहे थे कि साल 2019 में उन्होंने शिक्षक के लिए क्वालिफाई कर लिया था। 3 साल हो गए सरकार नौकरी देने में असफल हुई है।हमलोग भूखे मरने की कगार पर है । इसलिए भीख मांगने निकल पड़े हैं।(Teachers came out to beg on the streets of Patna)

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन
माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Teachers came out to beg on the streets of Patna
विज्ञापन
Teachers came out to beg on the streets of Patna
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!